बिहार में सरकारी स्कूल के विद्यार्थी करेंगे IIT JEE और NEET की तैयारी, बुक और माक टेस्ट के लिए भी आया अपडेट
मुजफ्फरपुर के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अब IIT NEET जैसी परीक्षाओं की तैयारी करना आसान होगा। स्कूलों की लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षा की पुस्तकें उपलब्ध कराई गई हैं। साथ ही ई-लाइब्रेरी में मॉक टेस्ट की सुविधा भी शुरू की गई है जिससे छात्र अपनी तैयारी का आंकलन कर सकेंगे। सरकार के इस प्रयास से गरीब छात्रों को काफी मदद मिलेगी।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ आइआइटी, नीट व अन्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे। स्कूल की लाइब्रेरी में प्रतियोगिता परीक्षा की पुस्तकें पढ़ने को मिलेंगी।
माक टेस्ट भी शुरू किया गया
सरकार ने प्लस टू स्कूलों को कई पुस्तकें उपलब्ध कराई हैं। दूसरी ओर प्लस टू स्कूलों में स्थापित ई-लाइब्रेरी में नीट व आइआइटी जेईई परीक्षा स्तर का माक टेस्ट भी शुरू किया गया है।
खुद को परखने का मिलेगा मौका
आइआइटी जेईई के माक टेस्ट से राष्ट्रीय स्तर की इन बड़ी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को खुद का आंकलन करने का मौका मिलेगा। इसका उद्देश्य मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई में विद्यार्थियों की रुचि बढ़ाना है।
गरीब बच्चों के लिए अवसर
बताया गया कि गरीब बच्चे महंगी पुस्तकें नहीं खरीद पाते थे। सरकार के इस प्रयास से विद्यार्थी आसानी से परीक्षा की तैयारी कर पाएंगे। वहीं पह्लादपुर स्कूल के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार ने बताया लाइब्रेरी में इंजीनियरिंग व मेडिकल की पुस्तकें आई हैं।
विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन
विद्यार्थी लाइब्रेरी में बैठकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करेंगे। वहीं मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया जाता है। इसके बाद स्कूल की ई-लाइब्रेरी के कंप्यूटर कक्ष में माक टेस्ट की परीक्षा ली जाती है। इससे विद्यार्थियों के मेधा का आकलन हो सकेगा।
सरकार का प्रयास काफी सराहनीय
उधर, अभिभावक राजेश कुमार ने बताया कि सरकार का यह प्रयास काफी सराहनीय है। अब स्कूल में कम से कम बच्चे को पढ़ने के लिए प्रतियोगी पुस्तकें मिल जाएंगी। दूसरी ओर शिक्षक भी वैसे विद्यार्थियों को समय-समय पर गाइड भी करेंगे। इस प्रयास से स्कूलों में एक प्रतियोगी परीक्षा माहौल बनेगा।
सक्षमता पास शिक्षकों का कल से थंब व बायोमिट्रिक मिलान
मुजफ्फरपुर : तृतीय सक्षमता पास शिक्षकों का थंब व बायोमिट्रिक मिलान 25 अगस्त से होगा। जिला स्कूल में दो दिनों तक इसका आयोजन होगा। जिला शिक्षा अधिकारी कुमार अरविंद सिन्हा ने इस संबंध में अपने आदेश में कहा कि तृतीय सक्षमता पास शिक्षक अपना प्रवेश पत्र अपने-अपने प्रखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में 25 अगस्त तक जमा करेंगे।
जिला स्कूल में शिक्षकों का थंब , बायोमिट्रिक, व फोटो मिलान दो शिफ्ट में है। पहला शिफ्ट सुबह नौ से एक बजे तक और दूसरा शिफ्ट दो से पांच बजे तक का है। 25 अगस्त को पहला शिफ्ट में मुशहरी, नगर क्षेत्र, गायघाट, कटरा एवं मुरौल, दूसरे शिफ्ट में औराई, बंदरा, सकरा एवं मड़वन के शिक्षकों का है।
26 अगस्त को पहले शिफ्ट में कुढ़नी, मीनापुर, सरैया एवं बोचहां, दूसरे शिफ्ट में साहेबगंज, कांटी, पारू एवं मोतीपुर के शिक्षकों को बुलाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।