Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: नालंदा में दूल्हे की कार से कुचलने से मामा और मौसेरे भाई की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

    Updated: Sun, 21 Apr 2024 10:26 PM (IST)

    बिहार के नालंदा जिले में रविवार दोपहर एक शादी समारोह में दूल्हे की अनियंत्रित कार ने चार लोगों को कुचल दिया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो घायल हैं। मरने वालों में दुल्हे का मामा और मौसेरा भाई शामिल है। घटना के बाद शादी का माहौल मातम में बदला गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त कार को लेकर चालक फरार हो गया है।

    Hero Image
    दूल्हे की कार से कुचलकर मामा और मौसेरे भाई की मौत। (सांकेतिक फोटो)

    संवाद सूत्र, करायपरसुराय (नालंदा)। बिहार के नालंदा जिले में करायपरसुराय थाना के छितरबिगहा गांव में रविवार दोपहर शादी समारोह के दौरान दूल्हे की अनियंत्रित कार ने जलमासा में बैठे चार लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। मरने वालों में एक दुल्हे का मामा व दूसरा मौसेरा भाई है। घटना के बाद शादी का माहौल मातम में बदला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, नालंदा के बांकीपुर गांव के मिथिलेश कुमार की बरात शनिवार को  करायपरसुराय थाना क्षेत्र के छितरविगहा गांव निवासी कुलदीप सिंह के यहां आई थी। रविवार दोपहर तकरीबन दो बजे दूल्हे की अनियंत्रित कार ने जलमासा में बैठे दो लोगों को कुचल दिया।

    ग्रामीणों के मुताबिक, वहां पर खड़ी कार में किसी ने चाबी डालकर उसे चालू कर दिया, इसके बाद वाहन अनियंत्रित होकर वहां बैठे लोगों को टक्कर मार दी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं दो अन्य घायल हो गए।

    दुल्हे का मामा 47 वर्षीय राजीव कुमार सिंह और 35 वर्षीय सुशील कुमार उर्फ गुड्डू सिंह (दुल्हा का मौसेरा भाई) को गंभीर हालत में इलाज के लिए पटना ले जाते वक्त मौत हो गई।

    वहीं, इस हादसे में नियामतपुर गांव उमेश प्रसाद और नीतीश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि उक्त कार को लेकर चालक फरार हो गया है।

    यह भी पढ़ें: Pappu Yadav: पप्पू के समर्थन में उतरे पूर्व मंत्री और बामसेफ समेत कई संगठन, अब क्या करेंगे लालू यादव?

    Tejashwi Yadav: 'जंगलराज के युवराज...' नौकरी का क्रेडिट लेने पर बिहार में झिड़ी सियासी जंग, तेजस्वी पर भड़की JDU