सामाजिक सौहार्द बनाए रखती है दंगल प्रतियोगिता : विजय सिन्हा
बिहारशरीफ। सरमेरा के नयागढ़ में दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से गांव के लोगों का मनोरंजन तो होता ही है उनका शारीरिक स्वास्थ्य भी बना रहता है।

बिहारशरीफ। सरमेरा के नयागढ़ में दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से गांव के लोगों का मनोरंजन तो होता ही है, उनका शारीरिक स्वास्थ्य भी बना रहता है। दंगल प्रतियोगिता की परंपरा हमें विरासत में मिली है। इस विरासत को आगे बढाते रहें। सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में दंगल काफी अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने दंगल प्रतियोगिता के विलुप्त होने की बात पर कहा कि बहुत सारी संस्कृति ऐसी है, जो समय पर निखरती है और विलुप्त होकर फिर नए रूप और नई पहचान में लोगों के बीच आती है। श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने पहलवानों का हौसला बढ़ाया। अस्थावां विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने दंगल प्रतियोगिता को आगे बढ़ाने और हर संभव सहायता देने की बात कही। कहा कि हमारे जिले के कई ऐसे पहलवान हैं, जिन्होंने राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी है।
------------------
इनसेट
पहली बाजी पंडारक के दीपक ने मारी, 90 साल के पहलवान जोड़ा ढूंढते दिखे
प्रखंड के नयागढ़ गांव में दंगल प्रतियोगिता के दौरान कई रोचक वाकये दिखे। पंडारक के पहलवान दीपक ने उद्धघाटन होने के बाद पहली कुश्ती प्रतियोगिता जीतकर सबका मन मोह लिया। एक 90 साल के पहलवान भी अपना जोड़ा खोजते दिखे। विजेता व उपविजेता पहलवान की घोषणा देर शाम होने की संभावना है। करीब दर्जन भर कुश्ती प्रतियोगिताएं हुईं। जिसे देखने भारी संख्या में भीड़ उमड़ी थी।
आयोजक भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक आनंद शंकर उर्फ चीकू सिंह हैं। अखाड़े के चारों ओर भाजपा का चुनाव चिन्ह लगे झंडे लहराते दिखे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।