नालंदा की बेटी अल्पना ने किया कमाल, भारतीय महिला रग्बी टीम में चयन
आगामी नौ अगस्त से राजगीर में आयोजित होने वाली एशियाई रग्बी अंडर-20 चैंपियनशिप 2025 में भारत की ओर से खेलेगी। गांव की गलियों से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक का सफर तय करने वाली अल्पना न केवल अपने गांव बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व और प्रेरणा की वजह बन गई है।

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ। जब हौसले बुलंद हों तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रहता। इस बात को सच कर दिखाया है नालंदा जिले के सिलाव प्रखंड अंतर्गत धरहरा गांव की अल्पना ने। किसान की बेटी अल्पना आज भारतीय महिला रग्बी टीम का हिस्सा बन चुकी है और आगामी नौ अगस्त से राजगीर में आयोजित होने वाली एशियाई रग्बी अंडर-20 चैंपियनशिप 2025 में भारत की ओर से खेलेगी। गांव की गलियों से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक का सफर तय करने वाली अल्पना न केवल अपने गांव बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व और प्रेरणा की वजह बन गई है।
ताइवान से शुरू हुआ इंटरनेशनल सफर
पिछले साल अल्पना ने ताइवान में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय रग्बी टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा बन कर कोचों और चयनकर्ताओं को अपनी प्रतिभा से प्रभावित किया। उसी प्रदर्शन के आधार पर उसे आगामी टूर्नामेंट के लिए भी चयनित किया गया है।
कोच भावेश ने पहचानी प्रतिभा
अल्पना की शुरुआती शिक्षा धरहरा मिडिल व हाई स्कूल में हुई। वहीं स्कूल के शिक्षक और कोच भावेश कुमार ने उसकी खेल प्रतिभा को पहचाना और लगातार प्रशिक्षण दिया। वर्तमान में वह नालंदा कालेज की छात्रा है और कोलकाता के प्रतिष्ठित साईं सेंटर में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।
सिर्फ रग्बी ही नहीं, अन्य खेलों में भी निपुण
रग्बी के अलावा अल्पना ने एथलेटिक्स और खो-खो में भी राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया है। अंडर-18 कैटेगरी की खिलाड़ी होते हुए भी उसके प्रदर्शन को देखते हुए उसे अंडर-20 टीम में मौका मिला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।