नवादा में अवैध बालू कारोबार पर पुलिस का शिकंजा, माफियाओं में हड़कंप
नवादा जिले के अकबरपुर में नेमदारगंज पुलिस ने अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने खुरी नदी से बालू से भरे एक ट्रैक्टर को जब्त किया जबकि चालक फरार हो गया। खनन विभाग ने अवैध खनन के आरोप में 103763 रुपये का जुर्माना लगाया है। इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।

जागरण संवाददाता, अकबरपुर (नवादा)। अकबरपुर प्रखंड के नेमदारगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर अवैध बालू कारोबारियों की कमर तोड़ दी। पुलिस ने थाना क्षेत्र के सा-निगरी के पास खुरी नदी से रंगेहाथ बालू से भरे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया।
हालांकि पुलिस को देखते ही चालक बालू से भरा ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। नेमदारगंज थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह गोपनीय तरीके से की गई ताकि बालू माफियाओं को कोई भनक न लगे। ट्रैक्टर जब्त करने के बाद पुलिस ने नेमदारगंज थाना कांड संख्या-303/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इस कार्रवाई में खनन विभाग भी सक्रिय रहा और खनिज विकास पदाधिकारी ने अवैध खनन के आरोप में ₹1,03,763 का जुर्माना लगाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बालू माफिया लंबे समय से बेखौफ होकर खुरी नदी से बालू उठाव का कारोबार कर रहे थे।
पुलिस की इस कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मच गया है। वहीं आम लोगों ने राहत की सांस ली है और इसे प्रशासन की बड़ी उपलब्धि बताया है। थाना प्रभारी विनय कुमार ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।