पटना में श्री गुरु गोविंद सिंह जी का तेरह दिवसीय 354वां प्रकाशोत्सव आठ जनवरी से मनेगा
तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब में प्रकाश पर्व की तैयारियां शुरू हो गई है। 20 जनवरी को मुख्य समारोह होगा। रात में हरिमंदिर साहिब में प्रकाशोत्सव होगा। 11 दिवसीय प्रभातफेरी का समापन 18 जनवरी को होगा। बड़ी संगत गायघाट गुरुद्वारा से 19 को दिन में नगर कीर्तन निकलेगा।

पटना सिटी, जागरण संवाददाता । सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह के 354 वें प्रकाशोत्सव का प्रारंभ तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब से आठ जनवरी 2021 को प्रभातफेरी से होगा। 18 जनवरी को बड़ी प्रभातफेरी से इसका समापन होगा। वहीं, 19 को बड़ी संगत गायघाट गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकलेगा। मुख्य समारोह 20 जनवरी को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में मनाया जाएगा। 20 जनवरी की मध्य रात तख्त श्री हरिमंदिर जी में मुख्य समारोह होगा।
प्रकाशोत्सव कार्यक्रम की जानकारी प्रबंधक समिति के महासचिव सरदार महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन ने रविवार को दी। बताया कि गायघाट से निकले नगर कीर्तन का अशोक राजपथ पर विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया जाएगा।
आठ से 18 तक प्रभातफेरी
354 वें प्रकाश पर्व पर आठ जनवरी को तख्त श्री हरिमंदिर से निकली प्रभातफरी बाललीला गुरुद्वारे तक जाएगी। इसके बाद प्रतिदिन विभिन्न मार्गों से निकली प्रभातफेरी विभिन्न गुरुद्वारा तक जाएगी।
18 जनवरी की शाम से कवि
दरबार, 20 को मुख्य समारोह
18 को तख्त श्री हरिमंदिर में तीन दिवसीय अखंड पाठ प्रारंभ होगा, जिसकी समाप्ति 20 जनवरी को होगी। 18 जनवरी की शाम तख्त श्री हरिमंदिर में दीवान सजेगा। रात नौ बजे से कवि दरबार प्रारंभ होगा। इसमें कवि बलबीर ङ्क्षसह की अगुवाई में कवि और संगीतकार शामिल होगें। 18 को ही दोपहर तीन बजे संगत अमृत छकेंगे। 19 व 20 जनवरी तक कीर्तन दरबार सजेगा, जिसमें रागी जत्था शामिल होंगे। 18 से 20 जनवरी तक विशेष दीवान सजेगा। तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब में प्रकाश पर्व की तैयारियां प्रारंभ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।