बिहार में अब बच्चों का आधार कार्ड बनवाना हुआ आसान, सरकारी स्कूलों में खुलेंगे 'आधार सेवा केंद्र'
बिहार के सरकारी स्कूलों में अब बच्चों के आधार कार्ड बनेंगे। प्रत्येक प्रखंड के दो स्कूलों में आधार सेवा केंद्र खुलेंगे पहले चरण में 1068 स्कूल शामिल हैं। शिक्षा विभाग ने एजेंसी चयन के लिए टेंडर जारी किया है। प्रत्येक आधार कार्ड बनाने के लिए एजेंसी को 50 रुपये मिलेंगे। इन केंद्रों पर बच्चे और आम नागरिक नया आधार कार्ड बनवा सकेंगे और गलतियों में सुधार करवा सकेंगे।
राज्य ब्यूरो, पटना। अब राज्य के सरकारी स्कूलों में भी बच्चों का आधार कार्ड बनेगा। इससे उन बच्चों को आधार कार्ड बनवाने के लिए चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी, जिनके आधार कार्ड अब तक नहीं बने हैं। प्रत्येक प्रखंड के दो स्कूलों में आधार सेवा केंद्र बनाए जाएंगे।
पहले चरण में 1,068 स्कूलों में आधार सेवा केंद्र खोले जाएंगे। इसके लिए बिजली और कमरे आदि की पर्याप्त सुविधा वाले स्कूलों की पहचान की जा रही है। शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शिक्षा विभाग ने आधार सेवा केंद्र खोलने के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी है। आधार सेवा केंद्र खोलने के लिए एजेंसी के चयन हेतु टेंडर जारी कर दिया गया है।
एजेंसी के चयन के 60 दिनों के भीतर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की मदद से आधार केंद्र शुरू करने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। एक आधार कार्ड बनाने के लिए शिक्षा विभाग एजेंसी को 50 रुपये का भुगतान करेगा।
एजेंसी के कर्मचारियों को विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। स्कूलों में खुलने वाले आधार केंद्रों के संचालन की ज़िम्मेदारी चयनित एजेंसी की होगी और आधार केंद्र के लिए सारा बुनियादी ढाँचा एजेंसी का ही होगा।
बच्चों के साथ-साथ बाहर के लोग भी आधार केंद्र पर नया आधार कार्ड बनवा सकेंगे और त्रुटियाँ ठीक करवा सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।