Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में गुटखा व्यवसायी की हत्या के विरोध में अहिरबरन मार्केट बंद, 15 घंटे बाद भी अपराधी गिरफ्तार नहीं

    By Akshay PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 11 Dec 2020 05:05 PM (IST)

    राजधानी के चौक थाना क्षेत्र के सत्यनारायण मंदिर से पूर्व अशोक राजपथ स्थित राजा अहिरबरन मार्केट में गुरुवार की रात गुटखा व्यवसायी 25 वर्षीय मुकेश कुमार ...और पढ़ें

    Hero Image
    गुटखा व्यवसायी की हत्या से अशोक राजपथ स्थित राजा अहिरबरन मार्केट बंद

    जागरण संवाददाता, पटना सिटी: चौक थाना क्षेत्र के सत्यनारायण मंदिर से पूर्व अशोक राजपथ स्थित राजा अहिरबरन मार्केट में गुरुवार की रात गुटखा व्यवसायी 25 वर्षीय मुकेश कुमार की हत्या के विरोध में शुक्रवार को मार्केट की दुकानें बंद हैं। व्यवसायियों में गहरा आक्रोश है। व्यवसायियों का कहना है कि मुख्य मार्ग पर अपराधी हत्या कर आराम से निकल जाते हैं और पुलिस को भनक तक नहीं मिलती। हत्या के 15 घंटे बाद भी हत्यारे गिरफ्त से दूर है। चौक थानाध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता का कहना है कि हत्या में शामिल अपराधियों की पहचान हो गई है। शीघ्र गिरफ्तारी होगी। इधर शुक्रवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज में मुकेश का पोस्टमार्टम हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताते चलें कि गुरुवार की रात लगभग 10:30 बजे अशोक राजपथ स्थित राजा अहिरबरन मार्केट के मुहाने पर स्थित गुटखा व्यवसायी के दुकान में घुसकर अज्ञात अपराधियों ने मुकेश की गर्दन में गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि दुकान के सामने स्थित सीसीटीवी में दिखा है कि चौक मोड़ की ओर से रिक्सा पर सवार दो युवक गुटखा व्यवसायी के दुकान के आगे उतरे हैं। दोनों के उतरते ही चालक रिक्सा को तेजी से घुमाकर वापस भागा है।

    इधर रिक्सा से उतरे दोनों युवक दुकान में पहुंच दुकानदार मुकेश से बातचीत के दौरान बकझक करने लगे। दुकान का काउंटर भी दोनों ने थोड़ी दूर फेंक दिया। उसके बाद दुकानदार को गोली मारकर कठौतिया तथा घघा गली की ओर चलते बने। घटना के समय दुकान पर कोई नहीं था। दूसरे व्यक्ति ने ही मुकेश को गोली मारने की सूचना पुलिस को दी है। घटना के बाद क्विक मोबाइल के जवान घटनास्थल से लेकर केशव राय घाट गली, कठौतिया गली, घघा गली में खोजबीन करते दिखे।

    लोगों को उम्मीद है कि हत्यारे नशे में होंगे। मार्केट के दुकानदारों को शक है कि मुकेश दुकान बंद कर रहा होगा। इसी बीच रिक्शा से पहुंचे युवकों ने कोई सामान मांगा होगा। सामान नहीं देने या फिर उधार नहीं देने पर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी होगी। हत्या के बाद मृतक के दोनों भाई राजेश तथा परवेश बार-बार बेहोश हो रहे हैं। भाई समझ नहीं पा रहा है कि किस बात की सजा भैया को मिली। गुटखा व्यवसायी की एक सप्ताह पूर्व मधुबनी की लड़की से छेका हुआ था। आसपास के क्षेत्र में मृतक मुकेश काफी लोकप्रिय था। हत्या से व्यवसायी वर्ग काफी आक्रोशित हैं।