Bihar Election 2025: बिहार में AI से NDA करा रहा टाइम ट्रैवल, महागठबंधन बता रहा राज्य के मुद्दे
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ने चुनावी प्रचार को मनोरंजक बना दिया है। राजनीतिक दल एआई की मदद से वीडियो बनाकर वोटरों तक अपना संदेश पहुंचा रहे हैं। भाजपा लालू-राबड़ी काल का बिहार दिखा रही है तो जदयू नीतीश सरकार के विकास कार्यों को दर्शा रही है। एआई के इस इस्तेमाल से चुनाव प्रचार में नया रंग आ गया है।

कुमार रजत, पटना। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) ने चुनावी महासमर को मनोरंजक बना दिया है। अब चुनाव प्रचार का मतलब बस नेताओं का भाषण या पोस्टर भर नहीं रह गया है। एआइ की मदद से बनाए जा रहे चुटीले वीडियो से राजनीतिक दल मनोरंजन के साथ वोटरों तक अपना एजेंडा पहुंचा रहे हैं। इसमें विरोधी नेताओं के भी चुटीले वीडियो बनाकर कटाक्ष किया जा रहा।
ऐसे में एआइ वीडियो फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब से लेकर वाट्सएप पर खूब तैर रहे हैं। एआइ के इस्तेमाल में भाजपा, कांग्रेस, जदयू और राजद सबसे आगे दिख रहे हैं। जीतन राम मांझी की पार्टी हम भी 90 के दौर, बूथ लू और घोटालों का दौर एआइ वीडियो के माध्यम से दिखा रही है।
भाजपा चला रही 'तबेला टाइम्स', लालू-तेजस्वी पर बनाया गाना
भाजपा बिहार ने एआइ की मदद से टाइम ट्रैवल शुरू कराया है, जिसमें वोटरों को 20 साल पहले लालू-राबड़ी के काल का बिहार दिखाया जा रहा।
इसमें एक युवा टाइम ट्रैवल कर 20 साल पहले चरवाहा विद्यालय पहुंचता है और फिर वहां की बदहाली दिखाता है। भाजपा ने भैंस के सिर वाला एक एआइ न्यूज एंकर भी बनाया है, जिसके चैनल का नाम तबेला टाइम्स है।
वह खबर पढ़ता है कि हार के डर से तेजस्वी यादव ने प्रापर्टी डीलर्स का काम शुरू कर दिया है। भाजपा ने लालू-तेजस्वी के एआइ वीडियो वाला एक गीत भी बनाया है- अरे पुलिया ना ही, ना ही थी बत्ती... लालू जी फिर से न देंगे गद्दी, तेजस्वी कर देंगे तोहरी छुट्टी।
जदयू दिखा रहा बदलाव की कहानी, दिला रहा '''सच की गवाही'''
जदयू एआइ से चुनाव प्रचार के साथ बिहार में नीतीश सरकार में हुए 20 सालों के बदलाव की कहानी भी वीडियो के माध्यम से दिखा रहा है।
इसके लिए नीतीश कुमार की यात्राओं, उनके ऐतिहासिक निर्णयों आदि से जुड़े वीडियो इंटरनेट मीडिया पर साझा किए जा रहे हैं।
इस बदलाव की गवाही आमलोगों से दिलाई जा रही जिसका नाम सच की गवाही रखा गया है। हाल ही में जदयू ने तेजस्वी का एक चुटीला एआइ वीडियो भी साझा किया है।
इसमें तेजस्वी टीवी पर चंद्रग्रहण की खबर देखते हुए कहते हैं कि चंद्रग्रहण भी हो गया न जाने मेरा शपथ ग्रहण कब होगा। इस पर प्रतिक्रिया मिलती है कि यह सपना ही रह जाएगा।
राजद कह रहा- सच्ची सरकार चाहिए, अब हमें 'तेजस्वी बिहार' चाहिए
राष्ट्रीय जनता दल भी एआइ वाले वीडियो बनाकर सरकार की खामियां गिना रहा। हाल ही में एक ऐसा ही एआइ वीडियो साझा किया गया है, जिसमें बंदर के मुंह वाला ब्लागर पटना विश्वविद्यालय पहुंचकर हाल के समय में बंद हुए वोकेशनल कोर्स को लेकर सरकार की नीयत पर सवाल उठा रहा है।
इसके अलावा एक एआइ वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी का भाषण टीवी पर देख रहे दो लोग कहते हैं कि आपकी बातों में नहीं आएगा बिहार।
यहां का मुद्दा है गरीबी, बेरोजगारी, अपराध, स्वास्थ्य और शिक्षा। इस बार बिहार के मुद्दों पर टिके रहेंगे और नई सरकार लाएंगे। हमें चाहिए तेजस्वी सरकार।
कांग्रेस कर रही 'बवाल बिहार' पाडकास्ट से वोट चोरी पर हमला
कांग्रेस भी एआइ का इस्तेमाल कर खूब वीडियो बना रही। मुख्य फोकस वोट चोरी पर ही है। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ भाजपा नेताओं पर कटाक्ष किया जा रहा है।
बवाल पाडकास्ट नाम से कांग्रेस ने ऐसा ही एआइ वीडियो साझा किया है, जिसमें उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा पर इशारों में हमला किया गया है। इसके अलावा पीएम मोदी पर कटाक्ष करता वोट चोर का एआइ वीडियो है।
महिला, युवाओं और दलितों का वोट चोरी के विरुद्ध आवाज उठाता एआइ वीडियो भी कांग्रेस ने साझा किया है। इसमें जनता कह रही है कि अब वोट चोरी का कच्चा चिट्ठा खुलेगा, तुम्हारी उल्टी गिनती शुरू।
यह भी पढ़ें- Bihar: इस सीट पर दिलचस्प हुआ सियासी दंगल, लालू की पार्टी में टिकट की टाइट फाइट; रेस में 2 राजद नेत्री
यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव में 2 एज ग्रुप के वोटर सबसे अहम, फोकस कर लिया तो सियासी दलों की लग जाएगी नैया पार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।