Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: मुख्य सचिव ने अंबेडकर सेवा अभियान की समीक्षा की, सुस्त जिलों को सुधार के निर्देश दिए

    मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान की समीक्षा की और सुस्त जिलों को सुधार के निर्देश दिए। अनुसूचित जाति-जनजाति बहुल टोलों में चले इस अभियान में 39.15 लाख आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 31.46 लाख का निष्पादन हुआ। 23 हजार से ज्यादा परिवारों को बासगीत पर्चा और 22 हजार से ज्यादा को बीमा योजना का लाभ मिला।

    By Sunil Raj Edited By: Rajesh Kumar Updated: Wed, 20 Aug 2025 01:24 PM (IST)
    Hero Image
    मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान की समीक्षा की। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान की समीक्षा की और सुस्त जिलों को सुधार लाने का निर्देश दिया। मुख्य सचिव को बताया गया कि अनुसूचित जाति-जनजाति बहुल 50 हजार से अधिक टोलों में तीन महीने तक यह अभियान चलाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान सरकार के 20 विभागों को कुल 39.15 लाख आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 31.46 लाख आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है।

    बैठक में विभागों ने मुख्य सचिव के समक्ष विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्हें बताया गया कि अभियान के दौरान 23 हजार से अधिक परिवारों को बासगीत पर्चा उपलब्ध कराया गया है। 22 हजार से अधिक परिवारों को बीमा योजना का लाभ दिया गया है।

    एक लाख परिवारों के आधार कार्ड बनाए गए हैं और छह लाख से अधिक जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं। इसके अलावा एक लाख परिवारों को शौचालय की सुविधा प्रदान की गई। साढ़े तीन लाख से अधिक राशन कार्ड बनाए गए।

    गौरतलब है कि विभिन्न टोलों में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। जिसमें 4675 योजनाओं को मंजूरी दी गई। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने सहरसा, सुपौल और लखीसराय जैसे अपेक्षाकृत कमजोर और कम उपलब्धि वाले जिलों को सुधार लाने का निर्देश दिया।

    अभियान के कारण अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति टोलों में सरकार की विकास और कल्याणकारी योजनाओं में व्यापक सुधार हुआ है। चुनाव के बाद अभियान का एक और चरण चलाया जाएगा, जिसमें शेष सभी परिवारों को सभी प्रकार की सुविधाएँ सुनिश्चित की जाएँगी।