Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anant Singh Live: बेउर जेल पहुंचे अनंत सिंह, बेटे के साथ भारी संख्या में समर्थक मौजूद; पुलिस ने गेट पर रोका

    Updated: Fri, 24 Jan 2025 03:24 PM (IST)

    मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह बेउर जेल पहुंच गए हैं। बेउर गेट के बाहर भारी संख्या में अनंत के समर्थक मौजूद है। वहीं इस मामले पर बाढ़ कए एएसपी राकेश कुमार का बयान सामने आ गया है। राकेश कुमार ने कहा है कि पुलिस के दबाव के बाद अनंत सिंह ने सरेंडर किया है। वह बेउर जेल भेजे जाएंगे।

    Hero Image
    अनंत सिंह ने सरेंडर कर दिया (जागरण)

    संवाद सूत्र, बाढ़ (पटना)। Anant Singh Surrender: बाढ़ कोर्ट में सरेंडर करने के बाद अनंत सिंह को बेउर जेल भेज दिया गया है। अनंत सिंह बेउर जेल पहुंच गए हैं। वहीं उनके बेटे और सैकड़ों समर्थक गेट पर मौजूद हैं। अनंत सिंह गद्देदार कंबल भी साथ ले गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं इससे पहले उन्होंने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया था जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। बता दें कि 22 जनवरी को मोकामा के नौरंगा-जलालपुर गांव में फायरिंग हो गई थी। अनंत सिंह के समर्थक और सोनू-मोनू गैंग के बीच फायरिंग हुई थी।

    बाढ़ के एएसपी का आया बयान

    वहीं, इस मामले पर बाढ़ के एएसपी राकेश कुमार ने कहा कि कल से पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गई थी, पुलिस इस मामले में सबूत खंगाल रही थी। पुलिस के दवाब में अनंत सिंह ने सरेंडर किया । बेउर जेल भेजा जा रहा है।

    शुक्रवार सुबह मुकेश सिंह के घर फायरिंग हुई थी

    Bihar News: अब मोकामा प्रखंड के पंचमहला थाने के नौरंगा-जलालपुर गांव में शुक्रवार अहले सुबह मुकेश सिंह के घर पर फायरिंग का मामला सामने आया है। फायरिंग की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके से फायर किए गए गोली का खोखा बरामद किया है।

    सोनू को कर लिया गया गिरफ्तार

    वहीं मंगलवार को हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने सोनू-मोनू गैंग के सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अनंत सिंह के एक समर्थक रौशन को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ग्रामीण एसपी ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

    बुधवार को हुई थी 3 FIR

    बता दें कि मंगलवार को मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह और बदमाश सोनू-मोनू गैंग के बीच हुई फायरिंग मामले में बुधवार को थाने में तीन प्राथमिकी कराई गई थी।

    जिनमें सोनू मोनू के पिता के द्वारा अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर कराई गई। मुकेश सिंह के मकान को लेकर विवाद हुआ था, उसके मकान मालिक द्वारा एवं चौथी प्राथमिकी पंचमहला थानेदार द्वारा कराई गई है।

    जिसमें अनंत सिंह के समर्थकों पर पुलिस के काम काज में बाधा डालने को लेकर कराई गई है। पूरे मामले में पुलिस की कार्रवाई को लेकर खबर।

    क्राइम करने वाला बचेगा नहीं: डिप्टी सीएम

    छोटी-मोटी घटनाओं पर सरकार की निगाहें बनी हुई हैं। क्राइम करने वाला बचेगा नहीं। ईमानदारी के साथ प्रशासन भी लगा हुआ है। सरकार पूरी सजगता के साथ कानून का राज स्थापित कर रहा है। - डिप्टी सीएम विजय सिन्हा

    प्रशासन अपना काम कर रहा: सम्राट

    कोई भी हो कार्रवाई चल रही है। चाहे कोई भी हो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी, प्रशासन अपना काम कर रहा है। - डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

    यह भी पढ़ें

    Anant Singh के खिलाफ एक्शन की तैयारी! बाढ़ में भारी संख्या पुलिसबल तैनात, दूसरे पक्ष का आरोपी सोनू गिरफ्तार

    Bihar News: '68 की उम्र में 34 वाले से भिड़ेंगे तो...', अनंत सिंह पर हुई गोलीबारी मामले में मोनू का बड़ा दावा

    Anant Singh: अनंत सिंह और समर्थकों के खिलाफ 3 FIR दर्ज, इस वजह से लिया गया एक्शन; पुलिस का आया बयान