अंकित जगलान को पटना पाइरेट्स की कमान, 1 सिंतबर को यूपी योद्धा के खिलाफ टीम करेगी शुरुआत
प्रो कबड्डी लीग में इस बार पटना पाइरेट्स की कमान अंकित जगलान के हाथ में होगी। दीपक सिंह टीम के उप-कप्तान होंगे। कप्तान अंकित जगलान लगातार तीसरे साल पटना पाइरेट्स के साथ हैं सबसे फीस पाने वाले आलराउंडर हैं और उन्होंने पिछले सीजन में अपनी गति और चपलता के साथ-साथ उच्च टैकल प्रतिशत दर से भी अपनी क्षमता साबित की है।

जागरण संवाददाता, पटना। प्रो कबड्डी लीग में इस बार पटना पाइरेट्स की कमान अंकित जगलान के हाथ में होगी। दीपक सिंह टीम के उप-कप्तान होंगे। पाइरेट्स एक सितंबर को यूपी योद्धा के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। पटना इस बार चौथा खिताब जीतकर प्रो कबड्डी लीग में अब तक की सर्वश्रेष्ठ फ्रैंचाइजी के रूप में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहता है।
पीकेएल के पिछले संस्करण में बेहद करीबी अंतर से दूसरे स्थान पर रहने के बाद, अनूप कुमार की अगुआई वाली पटना पाइरेट्स वर्तमान में अपने प्री-सीजन कैंप के तहत प्रशिक्षण ले रही है और सीजन की शानदार शुरुआत करने के लिए तैयार है। कप्तान अंकित जगलान, लगातार तीसरे साल पटना पाइरेट्स के साथ हैं, सबसे फीस पाने वाले आलराउंडर हैं और उन्होंने पिछले सीजन में अपनी गति और चपलता के साथ-साथ उच्च टैकल प्रतिशत दर से भी अपनी क्षमता साबित की है।
कप्तान अंकित जगलान ने कहा कि मेरा लक्ष्य पूरी टीम के लिए उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करना है। कोच अनूप कुमार के साथ काम करना सीखने का एक बेहतरीन अनुभव रहा है और उनका अनुभव और कोचिंग शैली इस टीम को और आगे ले जाएगी। टीम के स्टार डिफेंडर और उप-कप्तान दीपक सिंह ने कुल 282 टैकल किए हैं, जिससे विरोधी टीम के रेडर्स को प्रभावी ढंग से बाधित करने की उनकी क्षमता का प्रदर्शन हुआ है और टीम के अभेद्य डिफेंस के लिए वे बेहद अहम हैं।
पटना पाइरेट्स में अयान लोहचब, नवदीप, सुधाकर मारुथामुथु, दीपक जगलान, हामिद मिर्जाई नादेर, संकेत सावंत, सोमबीर, अमीन घोरबानी, मनिंदर सिंह, अंकित कुमार, मंदीप कुमार, मिलन दहिया, साहिल पाटिल, आशीष बीरवाल, बालाजी, जाधव शाहजी और सौरभ नरवाल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।