Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSBC Bihar Police Bharti: 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, सिपाही के 19838 पदों के लिए करें आवेदन

    Updated: Mon, 17 Mar 2025 06:16 PM (IST)

    CSBC Bihar Police Bharti केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बिहार पुलिस में सिपाही के 19838 पदों पर आवेदन शुरू करेगा। आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल तक चलेगी। महिला अभ्यर्थियों के लिए क्षैतिज आरक्षण का लाभ है। चयन दो चरणों में होगा लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा। शारीरिक परीक्षा में दौड़ गोला फेंक और ऊंची कूद जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं।

    Hero Image
    12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, सिपाही के 19838 पदों के लिए करें आवेदन

    जागरण संवाददाता, पटना। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बिहार पुलिस में सिपाही के 19 हजार 838 पदों पर नियुक्ति (CSBC Bihar Police Recruitment 2025) के लिए मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करेगा। 18 अप्रैल तक आवेदन के लिए पर्षद की वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in/ पर लिंक व विस्तृत जानकारी उपलब्ध होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभिन्न बोर्ड से इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि शैक्षणिक अर्हता 18 अप्रैल, 2025 तक मान्य होगा। मदरसा बोर्ड से जारी मौलवी तथा बिहार राज्य संस्कृत बोर्ड के शास्त्री या आचार्य में उत्तीर्ण भी आवेदन कर सकते हैं।

    महिला अभ्यर्थियों को मिलेगा क्षैतिज आरक्षण का लाभ

    शास्त्री व आचार्य में अंग्रेजी विषय भी शामिल होना चाहिए। 19 हजार 838 रिक्तियों में छह हजार 717 महिला अभ्यर्थियों के लिए चिह्नित है। महिला अभ्यर्थियों को क्षैतिज आरक्षण का लाभ मिलेगा।

    किस वर्ग के लिए कितनी सीटें आरक्षित?

    • सामान्य श्रेणी के लिए सात हजार 935
    • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए एक हजार 983
    • अनुसूचित जाति के लिए तीन हजार 174
    • अनुसूचित जनजाति के लिए 199
    • अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए तीन हजार 571
    • ट्रांसजेंडर के 53 सहित पिछड़ा वर्ग के लिए दो हजार 381
    • पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 595 सीटें
    • स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित के लिए 397 सीटें आरक्षित हैं

    दो चरणों में पूरी होगी चयन प्रक्रिया

    चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण में अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। इसमें 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा।

    इसमें प्राप्त अंक के आधार पर कुल रिक्ति के पांच गुणा अभ्यर्थियों को आरक्षण श्रेणीवार दूसरे चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा।

    अंतिम मेधा सूची शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार की जाएगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों को दौड़, गोला फेंक व ऊंची कूद में अनिवार्य रूप से क्वालीफाई करना होगा।

    आवेदन की प्रक्रिया

    • ऑनलाइन आवेदन 18 अप्रैल तक होंगे।
    • विभिन्न बोर्डों से 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
    • शैक्षणिक योग्यता 18 अप्रैल 2025 तक मान्य रहेगी।

    आरक्षण और सीटें

    • महिला अभ्यर्थियों के लिए 6,717 सीटें आरक्षित।
    • विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षित सीटें: सामान्य, OBC, SC, ST, EWS, ट्रांसजेंडर।
    • स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों के लिए 397 सीटें आरक्षित हैं।

    चयन प्रक्रिया

    • दो चरणों में चयन: लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा।
    • लिखित परीक्षा में 100 अंकों के प्रश्न होंगे।
    • शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़, गोला फेंक, ऊंची कूद में क्वालीफाई करना जरूरी।

    ये भी पढ़ें- IPS Amit Lodha: अमित लोढ़ा पर मेहरबान हुई नीतीश सरकार, दे दिया प्रमोशन; गृह विभाग से जारी हुआ नया नोटिफिकेशन

    ये भी पढ़ें- BPSSC Steno ASI Result: बिहार पुलिस एएसआई स्टेनो रिजल्ट घोषित, पात्रता जांच के लिए सफल कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट यहां से करें डाउनलोड

    comedy show banner
    comedy show banner