Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अशर्फी सिंह हत्याकांड: सुपारी किसने दी? कई मोबाइल जांच रही पुलिस, जमीन कारोबारी भी रडार पर

    Updated: Wed, 26 Nov 2025 07:45 AM (IST)

    अशर्फी सिंह हत्याकांड की जांच में पुलिस तेजी से आगे बढ़ रही है। सैकड़ों मोबाइल फोन की जांच की जा रही है और कई जमीन कारोबारी पुलिस के रडार पर हैं। पुलिस कॉल डिटेल रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से सुराग ढूंढने का प्रयास कर रही है। जमीन कारोबार से जुड़े होने के कारण, इस एंगल से भी जांच जारी है।

    Hero Image

    अशर्फी लाल और मौके पर बरामद हेलमेट। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, फुलवारी शरीफ। रामकृष्ण नगर के डोमनाचक में बस संचालक की हत्या भूमि विवाद में हुई है। पुलिस इस बात को मान चुकी है मगर हत्या के लिए सूपारी किसने दिया यह पुलिस के लिए चुनौत बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने दोनों शूटर की पहचान कर लेने के बाद मौके से लिये सीसीटीवी की जांच कर रही है। पुलिस सूपारी देने वालों तक पहुंचने का प्रयास के लिए सैकड़ों मोबाईल नम्बर प्राप्त कर उसकी जांच कर रही है।

    पुलिस ने कई जमीन कारोबारी को इस हत्या कांड में रडार पर ले रखा है। पुलिस का मानना है कि इस घटना के पीछे भू माफियाओं का हाथ है। हत्या की सुपारी भू माफिया के द्वारा ही दी गई है।

    रामकृष्ण नगर इलाके में भू माफियाओं का दल काफी सक्रिया है और कई बार जमीन कब्जा के लिए हत्या से लेकर गोलीबारी तक करा चुके हैं। बस संचालक की हत्या भूमि विवाद में हुई है।

    पुलिस ने जांच शुरू किया तब पुलिस को जमीन विवाद से जुड़ी कई जानकारी हाथ लगी। अर्शफी सिंह का धंधा बस का था मगर इनके पूत्र लोग जमीन कारोबार से जुड़े हुए थे और जमीन संबंधी विवाद भी चल रहा था।

    अशर्फी सिंह का था दबदबा

    डोमनाचक गांव में अर्शफी सिंह और उनके परिवार की तूती बोलती है। गांव के यह नामी व्यक्ति में शामिल थे। हत्या और दो शूटरों की हत्या के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने एफएसएल की टीम को बुलाया। पुलिस ने मौके से आधे दर्जन चक्र से अधिक गोली का खोखा के साथ ही धरदार हथियार बरामद किया।

    शूटरों की मोटर साइकिल की जांच की गई, तब उनकी मोटर साइकिल पर लगा रजिस्ट्रेशन नम्बर और इंजन नम्बर अलग अलग पाये गये। जिससे यह तय हुआ कि मोटर साइकिल गलत है। पुलिस ने शूटरो के पास से दो हथियार बरामद किया है। मौके पर पुलिस ने सीसीटीवी प्राप्त कर लिया और छानबीन शुरू किया।

    सुपारी देने वाली की तलाश जारी

    पुलिस ने मौके वारदात से मोबाईल का डाटा प्राप्त कर छानबीन में जुट गई है। मौके पर पुलिस को लोगों ने बताया कि यह मामला जमीन करोबार से जुड़े दबंग लोगों के द्वारा अंजाम दिलवाया गया है। जिसके आधार पर पुलिस ने रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के कई भू माफियाओं को अपने रेडार पर लेकर छानबीन करने में जुटी है।

    पुलिस का फोकस इस बात पर है कि इस वारदात को अंजाम देने के लिए हत्या की सुपारी किसने दिया? हत्या की सुपारी किन को दी गई। क्या सुपारी लेने वालों ने इन दोनों शुटरों को हत्या के लिए भेजा या इन दोनों ने ही सुपारी लिया था।