Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में मंत्री श्रवण कुमार और विधायक पर हमला, 1KM भागकर बचाई जान; बॉडीगार्ड सहित कई लोग घायल

    Nalanda violence incident नालंदा में मंत्री और विधायक को करीब एक किलोमीटर भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। हमले में मंत्री के बाडीगार्ड सहित कई लोग घायल हो गए कुछ का सिर फट गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया जिसके बाद क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।

    By rajnikant sinha Edited By: Radha Krishna Updated: Wed, 27 Aug 2025 11:32 AM (IST)
    Hero Image
    बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार और स्थानीय विधायक पर ग्रामीणों का हमला

    जागरण संवाददाता, पटना। नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां गांव में 9 लोगों की मौत के बाद मातमपुर्सी के लिए पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार (Bihar Minister Shravan Kumar attacked) और स्थानीय विधायक प्रेम मुखिया पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पथराव किया, जिससे मंत्री और विधायक को करीब एक किलोमीटर भागकर अपनी जान बचानी पड़ी।

    हमले में मंत्री के बॉडीगार्ड सहित कई लोग घायल हो गए, कुछ का सिर फट गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया, जिसके  बाद क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।

    जानकारी के मुताबिक, तीन दिन पहले सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हुई थी। इस घटना से प्रभावित परिवारों से मिलने मंत्री और विधायक गांव पहुंचे थे। दोनों नेताओं ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और फिर लौटने लगे।

    ग्रामीणों ने उनसे कुछ देर और गांव में रुकने की गुहार लगाई, लेकिन मंत्री ने कहा कि सभी परिवारों से मुलाकात हो चुकी है और उन्हें आगे कार्यक्रम में जाना है।

    इसके बाद मुआवजे को लेकर ग्रामीण भड़क गए। उन्होंने पहले एक स्थानीय पत्रकार और विधायक प्रेम मुखिया (MLA Prem Mukhiya Attacked) को घेर लिया, फिर लाठी-डंडे से हमला कर दिया।

    ग्रामीणों का आरोप था कि हादसे के दिन विधायक के कहने पर उन्होंने सड़क जाम हटाया था, लेकिन आज तक उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिला। इससे गुस्साए ग्रामीण उग्र हो गए और हमला कर दिया।

    घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने-बुझाने की कोशिश की जा रही है।