पटना में दुष्कर्म के आरोपित डाक्टर को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला, बाउंसरों के सामने पस्त हुए सिपाही
पटना में डाक्टर को छुड़ाने के लिए निजी अस्पताल के बाउंसरों ने दीघा पुलिस टीम पर किया हमला दुष्कर्म के मामले में आरोपित डाक्टर को गिरफ्तार करने गई थी पुलिस बेगूसराय जिले का रहने वाला है आरोपित डाक्टर

जागरण संवाददाता, पटना। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपित डा. शिवम आनंद को राजा बाजार स्थित निजी अस्पताल से गिरफ्तार करने पहुंची दीघा पुलिस टीम पर अस्पताल के बाउंसरों ने हमला कर दिया। दारोगा और तीनों जवानों से हाथापाई करते हुए बाउंसरों ने गिरफ्तार डाक्टर को पुलिस जीप से भगा दिया। पुलिस टीम पर हमला कर आरोपित को भगाने की सूचना मिलते ही शास्त्रीनगर, राजीव नगर, दीघा और सचिवालय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके से एक बाउंसर प्रभात को गिरफ्तार कर लिया। कुछ देर बाद ही अस्पताल में छिपे आरोपित डाक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
शास्त्रीनगर थाने में डाक्टर और बाउंसरों के खिलाफ पुलिस टीम पर हमला, आरोपित को भगाने के मामले में केस दर्ज हुआ है। शास्त्रीनगर थानेदार रामशंकर सिंह ने बताया कि एक बाउंसर को गिरफ्तार किया गया है, अन्य की पहचान कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। दीघा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि डा. शिवम आनंद को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोप सत्य मिलने पर गिरफ्तारी के लिए गई थी पुलिस टीम
आरोपित डाक्टर मूल रूप से बेगुसराय के बलिया का रहने वाला है। वह राजा बाजार स्थित निजी अस्पताल में तैनात है और राजा बाजार में ही किराये के मकान में रहते हैं। पुलिस की मानें तो पीड़िता दीघा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसने तीन माह पूर्व डा. शिवम के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का प्रयास, 20 लाख रूपये का गबन सहित अन्य आरोप में केस दर्ज कराई थी। केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही थी।
थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि छानबीन में पता चला कि डाक्टर उसे शादी का झांसा दे रहा था। इस दौरान युवती से डाक्टर 20 लाख रुपये अपने अकाउंट में मंगा लिया था। उसके साथ जबरदस्ती का प्रयास किया गया। जब शादी की बात करने लगी तो डाक्टर मुकर गया। पुलिस को इस बात का भी साक्ष्य मिल गया कि युवती ने डाक्टर को कई किश्त में रुपये उसके अकाउंट में ट्रांसफर किया था। इसके बाद केस का सत्य मानते हुए डाक्टर की गिरफ्तारी के उसके ठिकाने के बारे में जानकारी जुटाई। रविवार को दीघा से एक दारोगा और तीन जवान आरोपित डाक्टर को गिरफ्तार करने राजा बाजार गए थे।
चारों तरफ से घेर पुलिस से करने लगा हाथापाई
दीघा पुलिस जैसे ही डाक्टर को अस्पताल के बाहर आते देखी, उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस जीप में बैठा ली। इसी बीच अस्पताल के बाहर मौजूद बाउंसरों ने देखा कि डाक्टर को पुलिस गिरफ्तार कर ले जा रही है। आधा दर्जन से अधिक बाउंसर दौड़कर वहां पहुंचे और पुलिस जीप के बाहर खड़े दारोगा से हाथापाई करने लगे। तीनों पुलिसकर्मियों से भी धक्का-मुक्की करने लगे और फिर डाक्टर को पुलिस गिरफ्त से छुड़ाकर भगा दिया। डाक्टर मौका देख वापस अस्पताल में भाग गए। थोड़ी देर बाद बाउंसर भी वह से भाग गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।