बिहार में बहुजन समाज पार्टी का बड़ा एलान, 10 सितंबर से निकालेगी सर्वजन हिताय जागरूकता यात्रा
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कमर कस ली है। पार्टी 10 सितंबर से सर्वजन हिताय जागरूकता यात्रा शुरू करेगी जिसका नेतृत्व आकाश आनंद और रामजी गौतम करेंगे। यह यात्रा कैमूर से शुरू होकर वैशाली में समाप्त होगी जिसमें कई जिले शामिल होंगे। बसपा का लक्ष्य सामाजिक न्याय सुनिश्चित करना और हर वर्ग को उनका अधिकार दिलाना है।

डिजिटल डेस्क, पटना। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बड़ी घोषणा की है। पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद और सांसद रामजी गौतम के नेतृत्व में 10 सितंबर से 'सर्वजन हिताय जागरूकता यात्रा' निकाली जाएगी। यह यात्रा कैमूर जिले से शुरू होकर वैशाली में समाप्त होगी, जिसमें कैमूर, बक्सर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, छपरा, सिवान, गोपालगंज, बेतिया, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर जैसे जिले शामिल हैं।
यात्रा के मुख्य बिंदु
- शक्ति प्रदर्शन नहीं: यह यात्रा महज शक्ति प्रदर्शन नहीं है, बल्कि जनता की वास्तविक समस्याओं को उठाने और अधिकार दिलाने का प्रयास है।
- सामाजिक न्याय: बसपा वादा करती है कि "जिसकी जितनी जनसंख्या, उसकी उतनी हिस्सेदारी" सुनिश्चित की जाएगी और विधानसभा की 243 सीटों पर सामाजिक न्याय की यही नीति अपनाई जाएगी।
- भाजपा और महागठबंधन पर निशाना: बीते 40 सालों में इन दलों ने सिर्फ बिहार की जनता को ठगा है, न पलायन रुका, न बेरोजगारी की समस्या हल हुई।
- सरकारी जमीन का वादा: सत्ता में आने पर उत्तर प्रदेश की तर्ज पर सरकारी जमीन दलित, पिछड़े और वंचित समाज के लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी।
- शिक्षा और रोजगार: बिहार में शिक्षा और रोजगार की स्थिति बदहाल है, गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग को न्याय दिलाना और उन्हें आगे बढ़ाना पार्टी की प्राथमिकता होगी।
बसपा की रणनीति
- अकेले चुनाव लड़ना: बसपा ने आगामी विधानसभा चुनाव में अकेले सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
- जनता के हक और अधिकार की आवाज: यह यात्रा जनता के हक और अधिकार की आवाज बनेगी और पार्टी की प्राथमिकताओं को जनता तक पहुंचाएगी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।