Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar By Election voting 2024: उपचुनाव वाली चारों विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 53 प्रतिशत हुआ मतदान

    Updated: Wed, 13 Nov 2024 07:02 PM (IST)

    Bihar Bypolls Voting 2024 Updates इमामगंज के 29 बूथों को छोड़कर शेष सभी बूथों पर सुबह सात से शाम चार बजे तक ही मतदान का समय दिया गया है। चुनाव आयोग की ओर से तरारी विधानसभा क्षेत्र में 332 बूथ रामगढ़ विधानसभा में 294 बूथ इमामगंज में 346 बूथ एवं बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में 305 बूथों की स्थापना की गई है।

    Hero Image
    बिहार में 4 सीटों पर उपचुनाव (जागरण)

    डिजिटल डेस्क, पटना/गया/भोजपुर/ कैमूर। Bihar Upchunav Latest Update: बिहार में आज यानी 13 नवंबर को 4 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। इन सीटों में गया की इमामगंज और बेलागंज, भोजपुर की तरारी और कैमूर की रामगढ़ विधानसभा सीट शामिल हैं। इन सीटों पर विरासत बचाने की लड़ाई है। इस उपचुनाव में कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। कुल 1277 बूथों पर सुबह सात बजे से कुल 12 लाख दो हजार 63 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर हो रहे उप चुनाव में सभी मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार नजर आई। सुबह 7 बजे से ही मतदातन केंद्रों पर मतदाताओं की चहल पहल तेज हो गई थी।

    गया के इमामगंज विधानसभा में उपचुनाव के दौरान सुरक्षा में लगे घुड़सवार दस्ता

    5 बजे तक 51.41 प्रतिशत मतदान

    चारों सीटों पर अब मतदान समाप्त हो चुका है। शाम पांच बजे तक चारों सीटों पर 53 प्रतिशत तक मतदान होने की सूचना है।

    बिहार की चारों सीटों पर मतदान जारी, 3 बजे तक पड़े 45.3 फीसदी वोट

    1 बजे तक पड़े 33.77 फीसदी वोट

    11 बजे तक बेलागंज में हुई सबसे ज्यादा वोटिंग

    सुबह 9 बजे तक रामगढ़ में सबसे ज्यादा मतदान

    बेलागंज विधानसभा सीट में शुरू हुई वोटिंग

    गया जिले के बेलागंज विधानसभा में हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे हैं। नगर प्रखंड के खिरियावां पंचायत मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाता पंक्तिबद्ध हैं। मॉक पोल के बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बेलागंज में मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 तक होना है, जबकि इमामगंज विधानसभा उपचुनाव में मतदान के लिए सुबह 7:00 से शाम 4:00 तक का समय निर्धारित किया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अभी कहीं से भी EVM खराब होने की सूचना नहीं मिली है।

    गया के कुजापी में मतदान केंद्र में लगी मतदाताओं की भीड़

    गया के इमामगंज (Imamganj) से कौन-कौन हैं उम्मीदवार?

    इस क्षेत्र में 2015 से जीतनराम मांझी विधायक थे लेकिन 2024 में केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद उपचुनाव में अपनी बहू दीपा मांझी को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। हम के सामने राजद के रौशन मांझी (Roshan Manjhi) और जन सुराज (Jan Suraaj) के जितेन्द्र कुमार चुनाव लड़ रहे हैं।

    गया के बेलागंज (Belaganj) से उम्मीदवार

    राजद के उम्मीदवार विश्वनाथ यादव तो जनता दल (यू) की उम्मीदवार मनोरमा देवी आमने-सामने हैं। वहीं, जनसुराज के उम्मीदवार मोहम्मद अमजद भी मैदान में हैं।

    तरारी से उम्मीदवार

    पूर्व विधायक सुनील पांडे के पुत्र विशाल प्रशांत एनडीए की तरफ से भाजपा के उम्मीदवार हैं। वहीं, माले की ओर से राजू यादव, जो यादव समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं। जनसुराज पार्टी से पहली बार चुनाव लड़ रहीं किरण सिंह हैं।

    कैमूर के रामगढ़ से ये उम्मीदवार मैदान में

    कैमूर की रामगढ़ सीट पर 5 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें आरजेडी के अजीत सिंह, भाजपा के अशोक सिंह, बसपा से सतीश कुमार पिंटू, जनसुराज से सुशील सिंह, राष्ट्रीय संभावना पार्टी से राजकुमार राम मैदान में हैं।