Bihar Chunav Live Update: 'अश्लील गानों का उस्ताद, भागने की तैयारी कर रहा', निरहुआ ने खेसारी पर फिर बोला हमला
Bihar Election 2025 Live: बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। सभी पार्टियां मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए रणनीतियां बना रही हैं और वादे कर रही हैं। चुनाव आयोग निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए तैयार है, और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। देखना यह है कि बिहार की जनता किस पार्टी पर भरोसा करती है।

Bihar Election Live Update
Bihar Assembly Election 2025: बिहार की 122 विधानसभा सीटों में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। इसके बाद 11 नवंबर को अंतिम चरण का मतदान होना है। इसको लेकर सभी पार्टियां आज अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगी हैं। आज बिहार में PM नरेंद्र मोदी, LOP राहुल गांधी, गृहमंत्री अमित शाह और सांसद प्रियंका गांधी समेत देश के तमाम बड़े नेता जनसभा या रोड शो कर रहे हैं। इस बीच राजनीतिक बयानबाजी भी जारी है। नेता एक दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं और वोटरों को अपनी ओर खींचने का प्रयास कर रहे हैं। इस लाइव ब्लॉग में बिहार चुनाव की पल-पल की जानकारी आपको दे रहे हैं, तो ताजा अपडेट के लिए बने रहें दैनिक जागरण के साथ
Bihar Election Live: 'अश्लील गानों का उस्ताद, भागने की तैयारी कर रहा', निरहुआ ने खेसारी लाल पर फिर बोला हमला
एक्टर और भाजपा नेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने कहा कि तेजस्वी यादव को बताना पड़ेगा, अश्लील गानों का उस्ताद (खेसारी लाल यादव) उनके साथ घूमता है। वह हर दिन अपने बयान बदलते हैं। कभी कहते हैं कि उन्होंने ये सारे अश्लील गाने रवि किशन, मनोज तिवारी, निरहुआ और पवन सिंह से सीखे हैं। वहीं, जब उनसे पूछा जाता है कि क्या वह इन लोगों को फॉलो करते हैं, तो वह साफ इनकार कर देते हैं। वह अपने किसी भी बयान पर कायम नहीं हैं। वह भागने की तैयारी कर रहे हैं। यह उनके बयानों से साफ है। मैं अब भी अपने बयान पर कायम हूं।
उन्होंने कहा कि राम मंदिर की जगह बस राम मंदिर बनना चाहिए था। अयोध्या तो सिर्फ झांकी है, अभी काशी मथुरा बाकी है। हम यही कहते रहेंगे। हम लोगों को शिक्षा, रोजगार और सुरक्षा दे रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही हम अपने धर्म की भी बात कर रहे हैं। अपनी हार के बाद भी मैंने आजमगढ़ नहीं छोड़ा है। मैं आजमगढ़ के लिए काम करता रहूंगा। उन्होंने जो कुछ भी कहा है, उससे कहिए कि छपरा छोड़कर न भागे।
#WATCH | Patna, Bihar | #BiharElection2025 | Actor and BJP leader Dinesh Lal Yadav 'Nirahua' says, "Tejashwi Yadav needs to be told, the master of vulgar songs (Khesari Lal Yadav) moves around with him. He changes his statements every day. Sometimes he says he has learned all… pic.twitter.com/KiBYPkdI2M
— ANI (@ANI) November 9, 2025
Bihar Election 2025 Live: 'लोगों का 65% आरक्षण खा गए प्रधानमंत्री', तेजस्वी यादव का PM मोदी पर हमला
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। माहौल बहुत अच्छा है। बिहार की जनता ने बदलाव के लिए वोट दिया है और 11 नवंबर को भी यही करेगी। प्रधानमंत्री हों या कोई और मंत्री, कोई भी हमारी 17 महीने की सरकार में दिए गए आरक्षण की बात नहीं कर रहा है। प्रधानमंत्री लोगों का 65% आरक्षण खा गए हैं। उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने बिहार और गुजरात को क्या दिया।"
#WATCH | Patna, Bihar: RJD leader and Mahagathbandhan's CM face Tejashwi Yadav says, "Today is the last day of the election campaign. The environment is very good. The people of Bihar have voted for change, and they will do the same on 11th November. Whether it is the Prime… pic.twitter.com/TNTLNVQyHl
— ANI (@ANI) November 9, 2025
Bihar Chunav 2025 Live: राजद उम्मीदवार शमशाद आलम पर FIR दर्ज, बिना अनुमति जुलूस निकालने का आरोप
जमुई में राजद उम्मीदवार शमशाद आलम पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट नवीन ने कहा, “उन्होंने बिना अनुमति के जुलूस निकाला, इस दौरान अपमानजनक नारे लगाए गए।”
VIDEO | Jamui, Bihar: RJD candidate Shamshad Alam has been booked for violating the Model Code of Conduct. District Magistrate Shri Naveen says,
— Press Trust of India (@PTI_News) November 9, 2025
“He took out a procession rally without permission, during which abusive slogans were raised.”#BiharElections2025… pic.twitter.com/ckIJkA0Zfi
Bihar Election 2025 Live: मल्लिकार्जुन के बयान पर जीतनराम मांझी का पलटवार, कहा- उनके लोग डकैत रहे
Bihar Assembly Election 2025: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के 'डकैत' वाले बयान पर कहा, "कांग्रेस के लोग डकैत रहे हैं और डकैतों की है। पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार बिहार के लिए अच्छा काम कर रहे हैं।"
VIDEO | Bihar Assembly Elections 2025: "Congress consists of dacoits. PM Modi and CM Nitish Kumar are doing good work for Bihar." said Union Minister Jitan Ram Manjhi on Congress chief Mallikarjun Kharge's 'dacoit' remark, earlier today. #BiharElection2025… pic.twitter.com/KAtV30kD0S
— Press Trust of India (@PTI_News) November 8, 2025
