Bihar News: नीतीश कुमार का पीएम नरेंद्र मोदी पर डायरेक्ट अटैक, बोले- 2024 अब दूर नहीं; जो करना है कर लें
Nitish Kumar News बिहार में आठवीं बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के ठीक बाद नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला किया है। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी और आडवाणी के दिनों का भी जिक्र किया।

पटना, आनलाइन डेस्क। Bihar CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर आठवीं बार शपथ लेने के ठीक बाद नीतीश कुमार ने अपने इरादे साफ कर दिए। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुट जाने की बात क्लीयर कर दी। बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि 2014 में तो वे आए गए लेकिन 2024 के बाद रहेंगे या नहीं, यह तो पता ही चल जाएगा।
नीतीश कुमार ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी के दौर की भाजपा अलग थी। उस दौर में आपस में जो प्रेम हुआ करता था, उसका तो अब जिक्र करना भी बेकार है। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में जदयू ने जी-जान लगाकर भाजपा के भी उम्मीदवारों को जीताने का काम किया, लेकिन भाजपा के लोग जदयू को हराने में लगे रहे।
नीतीश कुमार ने कहा कि पिछले डेढ़ महीने से हम कोई बातचीत नहीं कर रहे थे। 2020 का जो चुनाव हुआ, उसमें जदयू के साथ क्या व्यवहार हुआ। सब लोग बोलते रहे, पार्टी की इच्छा थी कि भाजपा का साथ छोड़ा जाए। हम फिर से अपनी पुरानी जगह आ गए।
बिना नाम लिए उन्होंने भाजपा और आरसीपी पर कटाक्ष किया। नीतीश कुमार ने आरसीपी प्रकरण की तरफ इशारा करते हुए कहा कि उनके चलते हमारी पार्टी में असंतोष था। तेजस्वी यादव के साथ प्रेस से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि ये सरकार, खूब चलेगी। कोई दिक्कत नहीं होगी
नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग को लगता है कि विपक्ष खत्म हो जाएगा तो हम भी आ ही गए विपक्ष में। पूरे तौर पर मजबूत करेंगे विपक्ष को। उन्होंने कहा कि विपक्ष अब कमजोर नहीं रहेगा। उनको चाहे जो करना है, कर लें।
उन्होंने कहा कि जैसी जरूरत होगी, वैसी भूमिका निभाने के लिए वह पूरी तरह तैयार हैं। यह बात उन्होंने तब कही, जब उनसे केंद्र की राजनीति में जाने, प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारी और विपक्षी गठबंधन का संयोजक बनाए जाने की बाबत सवाल पूछे जा रहे थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।