Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime: मुखिया पति सहित तीन की हत्‍या, पटना में दो तो सिवान में एक शख्‍स को उतारा मौत के घाट

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Sat, 21 Aug 2021 10:35 AM (IST)

    Bihar Crime बिहार के पटना और सिवान जिले में अपराधियों ने तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। इनमें एक शख्‍स मुखिया का पति है। पटना के नजदीक बिहटा मे ...और पढ़ें

    Hero Image
    पटना और सिवान में दर्ज की गईं हत्‍या की तीन घटनाएं। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    पटना/सिवान, जागरण टीम। Bihar Crime: बिहार के पटना और सिवान जिले में अपराधियों ने तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। इनमें एक शख्‍स मुखिया का पति है। पटना के नजदीक बिहटा में दो लोगों की हत्‍या की गई है। तीनों ही घटनाएं शुक्रवार की रात की हैं। बिहटा प्रतिनिधि के अनुसार, शुक्रवार की देर रात को थाना क्षेत्र के पैनाल महुआ पाती के समीप अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने मुखिया पति की गोली मार कर हत्‍या कर दी। वहीं थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में देर रात को अपराधियों ने एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दिया है। आक्रोशित लोगों ने हत्या आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिवान के बसंतपुर में दुकानदार की गोली मारकर हत्या

    बसंतपुर थाना क्षेत्र के जानकीनगर बाजार में बीती रात अपराधियों ने एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान गोपालगंज जिले के कुचायकोट निवासी जानकी भगत के रूप में हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार जानकी भगत लिट्टी-चोखा की दुकान चलाते थे। शुक्रवार की रात किसी बात को लेकर अपराधियों ने जानकी को गोली मार दी। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

    मनेर थाना क्षेत्र के नरहना निवासी सुरेंदर साव के 45 वर्षीय पुत्र पिंटू साव की पत्‍नी मुखिया हैं। उनकी हत्‍या गोली मारकर की गई है। दूसरी घटना में चाकू गोदकर हत्या मामले में  राजपुर निवासी 45 वर्षिय सिद्धनाथ लाल के रूप में पहचान की जा रही है। बताया जाता है कि पिंटू साव किसी रिश्तेदार से मिलकर घर लौट रहे थे। रास्ते में घात लगाए अपराधियों ने मौका मिलते ही उनकी हत्‍या कर दी।

    हत्या की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फि‍लहाल दोनों की हत्या के मामले में कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। ज्ञात हो कि बीते दिनों पूर्व ही बिहटा में सरेआम आभूषण कारोबारी को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था। इस मामले में भी पुलिस के हाथ खाली हैं।