Bihar Election Live Update: मोकामा हत्याकांड पर बोलीं प्रियंका गांधी, कहा- बिहार की जनता रोज ये सह रही है
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सभी दलों ने प्रचार तेज कर दिया है। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को है। मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या से राजनीति गरमाई हुई है, आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं। बिहार चुनाव से जुड़ी हर जानकारी के लिए जागरण के साथ जुड़े रहें।
-1761991916507.webp)
बिहार चुनाव लाइव
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Chunav 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों का प्रचार अभियान तेज हो गया है। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को है, जिसके चलते सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगी हुई हैं। इस बीच मोकामा में दुलारचंद यादव के मर्डर से बिहार की सियासत गरमा गई है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस लाइव ब्लॉग में हम बिहार चुनाव से जुड़ी पल-पल की जानकारी आपको दे रहे हैं, तो अपडेट के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ...
Bihar Election Live: मोकामा हत्याकांड पर बोलीं प्रियंका गांधी, कहा- बिहार की जनता रोज ये सह रही है
बेगुसराय में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि आज जनता चाहती है कि वर्तमान की बात हो। यहां जनता का गुजारा नहीं हो रहा है।
मोकामा की घटना पर उन्होंने कहा कि बिहार की जनता रोज ये सह रही है। किसी भी महिला से पूछ लीजिए क्या वे सुरक्षित हैं? 2 दिन पहले एक नेता की हत्या हुई। उससे पहले कुछ व्यापारियों की भी हत्या हुई।
#WATCH बेगुसराय, बिहार: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा. "आज जनता चाहती है कि वर्तमान की बात हो। यहां जनता का गुजारा नहीं हो रहा है।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 1, 2025
मोकामा की घटना पर उन्होंने कहा, "बिहार की जनता रोज ये सह रही है। किसी भी महिला से पूछ लीजिए क्या वे सुरक्षित हैं? 2 दिन पहले एक नेता… pic.twitter.com/EFa16siZui
Bihar Chunav Live Update: अमित शाह ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि NDA सरकार ने गोपालगंज जिले में डुमरिया घाट से पटना तक 2,200 करोड़ रुपये की लागत से एक एक्सप्रेसवे का निर्माण किया है। हथुआ में 340 करोड़ रुपये की लागत से एक आधुनिक LPG बॉटलिंग प्लांट का निर्माण किया गया है। गोपालगंज के सबेया हवाई अड्डे पर जल्द ही उड़ान सेवाएं शुरू होंगी। हमने 131 करोड़ रुपये की लागत से मीरगंज बाईपास सड़क के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। छपरा-गोपालगंज खंड को चार लेन तक विस्तारित करने के लिए काम चल रहा है, और थावे जंक्शन का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। हमारी NDA सरकार ने ऐसी कई विकास परियोजनाएं शुरू की हैं।
#WATCH | गोपालगंज, बिहार: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "NDA सरकार ने गोपालगंज जिले में डुमरिया घाट से पटना तक 2,200 करोड़ रुपये की लागत से एक एक्सप्रेसवे का निर्माण किया है। हथुआ में 340 करोड़ रुपये की लागत से एक आधुनिक LPG बॉटलिंग प्लांट का निर्माण किया गया है...… pic.twitter.com/QJ6bNFwZOL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 1, 2025
'यह चुनाव सुशासन बनाम जंगलराज का चुनाव', अमित शाह ने लालू परिवार पर बोला हमला
एक वर्चुअल चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “यह चुनाव सिर्फ MLA चुनने के लिए नहीं है, यह बिहार का भविष्य तय करेगा। बिहार की जिम्मेदारी किसे मिलेगी? उसे जिसने बिहार में जंगल राज थोपा या मोदी-नीतीश की जोड़ी को जिसने बिहार के विकास के लिए काम किया।”
VIDEO | Gopalganj: While addressing an election rally virtually, Union Home Minister Amit Shah (@AmitShah) says, “...This election is not to elect the MLAs, this will decide the future of Bihar. Who will get the responsbility of Bihar? The one who imposed Jungle Raj in Bihar or… pic.twitter.com/4ixdVpx7BB
— Press Trust of India (@PTI_News) November 1, 2025
बिहार के लोग झेल रहे पलायन, सरकार ने सभी उद्योग दोस्त को दिए: प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी गरीबदास के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां के लोग पलायन का दर्द झेल रहे हैं। लहलहाते खेत को छोड़कर जाना पड़ रहा है। आज महंगाई इतनी है बहुत ज्यादा टेक्स है। सारे उद्योग अपने दोस्त को दे रखा है, जो देश की संपत्ति थी, जिससे रोजगार मिलता है, सरकार ने सभी को उद्योग दोस्त को दे रखा है।
निजीकरण हो गया, सब काम ठेकेदारी पर हो रहा है। 20 साल सरकार चलाने के बाद भी सरकार कह रही है कि डेढ़ करोड़ रोजगार देंगे। 20 साल में क्यों नहीं दिया? बड़े-बड़े वादे कर रहे थे। छोटे-छोटे व्यवसाय को खत्म कर दिया है। कुछ नहीं बचा है इनके हाथों में जो आपका था, वह अपने दोस्त को बेच दिया है।
VIDEO | Begusarai: Congress MP Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) addressing a public rally says, “Privatisation is rampant under the NDA rule. Prime Minister Modi has handed over big public sector undertakings (PSUs) to his corporate friends.”#BiharElections2025… pic.twitter.com/L3TSFWgLlF
— Press Trust of India (@PTI_News) November 1, 2025
Bihar Chunav Live: खराब मौसम के बाद भी नहीं रुका तेजस्वी का प्रचार अभियान, फोन पर दिया भाषण
Bihar Election Updates: RJD नेता तेजस्वी यादव ने खराब मौसम के कारण रैली में शामिल न हो पाने की वजह से मुजफ्फरपुर के साहेबगंज के लोगों से फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने रोज़गार और भ्रष्टाचार मुक्त बिहार का वादा किया।
VIDEO | Patna: RJD leader Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) connects with people of Muzaffarpur's Sahebganj over phone as he is unable to join rally due to bad weather; promises employment, corruption-free Bihar.#BiharElection2025 #BiharAssemblyElectionwithPTI
— Press Trust of India (@PTI_News) November 1, 2025
(Full video… pic.twitter.com/eISXW9foiN
Bihar Election Update: मोकामा हत्याकांड पर कांग्रेस की मांग, हाई कोर्ट के जज करें घटना की जांच
Bihar Election: मोकामा घटना पर कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि यह एक राजनीतिक मकसद से किया गया मर्डर है, हम हाई कोर्ट के मौजूदा जज से जांचकीमांगकरते हैं। NDA के मैनिफेस्टो और बिहार के CM नीतीश कुमार के बारे में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ़ सात सेकंड का फोटो शूट था और नीतीश कुमार की इमेज बचाने की कोशिश थी, वह सिर्फ़ एक कठपुतली CM हैं, यह कल साबित हो गया।
#WATCH | Patna, Bihar: on Mokama incident, Congress leader Akhilesh Prasad Singh says, "... It is a politically motivated murder, and we demand an inquiry with a High Court sitting judge..."
— ANI (@ANI) November 1, 2025
On the NDA manifesto and Bihar CM Nitish Kumar, he says, "... It was a mere seven-second… pic.twitter.com/sMOM9LJ5MK
Bihar Chunav Live: प्रियंका गांधी पहुंची पटना, बीजेपी पर बोला हमला
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा बिहार के पटना पहुंचीं। इस दौरान NDA के एक करोड़ नौकरियां देने के वादे पर उन्होंने कहा, "उन्होंने अब तक नौकरियां क्यों नहीं दीं? वे अब इसके बारे में क्यों बात कर रहे हैं?"
Bihar Vidhansabha Chunav Live: मोकामा हत्याकांड पर बोले दिलीप जायसवाल, कहा- बिहार में कानून का राज
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मोकामा हत्याकांड पर कहा, "बिहार में कानून का राज है, अपराधी कोई भी हो, उसे कानून के राज में सजा मिलती है, जांच रिपोर्ट आने पर ही इस पर विस्तार से कुछ कहा जा सकता है, लेकिन पूरा प्रशासन घटना पर नज़र रखे हुए है और अपराधियों पर मुस्तैदी से कार्रवाई कर रहा है।"
RJD प्रमुख लालू यादव के NDA के घोषणापत्र को लेकर किए गए ट्वीट पर उन्होंने कहा, "लालू यादव को शायद पता नहीं है कि कल NDA के पांचों पांडवों ने मिलकर यह घोषणापत्र जारी किया था। लालू यादव के पास शायद कोई काम नहीं है, जिन्हें काम नहीं होगा वे ऐसे ही छोटी-छोटी बातों पर निंदा करते रहेंगे।"
#WATCH | पटना: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मोकामा हत्याकांड पर कहा, "बिहार में कानून का राज है, अपराधी कोई भी हो, उसे कानून के राज में सज़ा मिलती है, जांच रिपोर्ट आने पर ही इस पर विस्तार से कुछ कहा जा सकता है, लेकिन पूरा प्रशासन घटना पर नज़र रखे हुए है और अपराधियों पर… pic.twitter.com/Qzn4xMms9D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 1, 2025
Bihar Chunav Live: हारलाखी में मुख्यमंत्री की जनसभा स्थगित, करेंगे रोड शो
विपरीत मौसम को देखते हुए हरलाखी प्रखंड के गंगौर गांव स्थित नंदलाल प्लस टू उच्च विद्यायल के प्रांगण में आयोजित जनसभा को स्थगित कर दिया गया है। हरलाखी में गंगौर गांव सहित अन्य इलाकों में रोड शो करेंगे मुख्यमंत्री। एनएच 227 सड़क पर चप्पे चप्पे में सुरक्षा कर्मी तैनात हैं।
Bihar Election Live: राजद ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, बिहार सरकार पर लगाया ये आरोप
EC को चिट्ठी लिखकर बिहार सरकार पर मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने का आरोप लगाते हुए RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि इसके पीछे मकसद यह था कि मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट का एक ऑपरेटिंग फ्रेमवर्क होता है। अगर आप मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट लागू होने के दौरान पैसे बांटते हैं, तो यह रिश्वतखोरी मानी जाती है। अगर आप इस तरह से वोटिंग बिहेवियर को प्रभावित करने की कोशिश करते हैं, तो चुनाव आयोग ने पहले भी ऐसे मामलों में पॉजिटिव कदम उठाए हैं। मुझे उम्मीद है कि यह पॉजिटिव पहल लोकल सरकार को एक मैसेज देगी।"
Bihar Election Live: CM नीतीश कुमार ने जारी किया वीडियो, बिहारवासियों से की ये अपील
एक वीडियो मैसेज में बिहार के CM नीतीश कुमार ने कहा कि आपने मुझे 2005 से लगातार बिहार के लोगों की सेवा करने का मौका दिया है। जब हमने पद संभाला था, तब बिहारी कहलाना एक अपमान माना जाता था। तब से हमने पूरी ईमानदारी और कड़ी मेहनत से आपकी सेवा की है। चाहे वे हिंदू हों, मुस्लिम हों, ऊंची जाति के हों, पिछड़ी जाति के हों, अति पिछड़ी जाति के हों, दलित हों, या महादलित हों, सबके लिए काम किया गया है। मैंने अपने परिवार के लिए कुछ नहीं किया। अब, बिहारी कहलाना अपमान नहीं, बल्कि सम्मान की बात है। बिहार का विकास सिर्फ़ NDA ही कर सकता है। केंद्र और राज्य दोनों जगह NDA सरकार होने से विकास की गति बहुत तेज हो गई है।
प्रिय प्रदेशवासियो,
— Janata Dal (United) (@Jduonline) November 1, 2025
आइए मिलकर बनाएं नया बिहार।@NitishKumar #Bihar #NitishKumar #JDU #JanataDalUnited #25Se30FirSeNitish pic.twitter.com/XxTqqVaWTp
Bihar Election Live: 'राहुल गांधी NDA के स्टार प्रचारक', BJP नेता ने कसा तंज
Biha Chunav Live: भाजपा नेता संजय जायसवाल ने कहा, "मैं हमेशा राहुल गांधी पर कहता हूं कि वे NDA के स्टार प्रचारक हैं, जब भी वे अपना मुंह खोलते हैं, NDA के पक्ष में खोलते हैं। जिस तरह से उन्होंने छठ पूजा का अपमान किया है, उसके बाद बिहार के लोग सोच रहे हैं कि यह कौन व्यक्ति है, जो बिहार में प्रचार कर रहा है और छठी मैया का अपमान भी कर रहा है। राहुल गांधी जैसे लोग, बिहार आने के बाद न तो बिहार की संस्कृति को समझते हैं और न ही बिहार के लोगों के बारे में जानते हैं, इस बार कांग्रेस को भारी हार का सामना करना पड़ेगा।"
Bihar Chunav Live: तेजस्वी यादव के खिलाफ प्रचार करेंगे तेजप्रताप, रोहिणी पर भी दिया बयान
Bihar Election Live Update: जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने मोकामा मर्डर केस पर कहा कि पूरे बिहार की स्थिति बहुत खराब है। इसमें प्रशासन के लोगों को एक्शन लेना चाहिए। सरकार को संज्ञान लेना चाहिए ताकि इस तरह की घटनाए न हो। वहीं तेजस्वी यादव के महुआ जाने के सवाल पर तेजप्रताप ने कहा कि वह भी राघोपुर जाएंगे।
#WATCH पटना, बिहार: जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने कहा, "पूरे बिहार की स्थिति बहुत खराब है। इसमें प्रशासन के लोगों को एक्शन लेना चाहिए। सरकार को संज्ञान लेना चाहिए ताकि इस तरह की घटनाए न हो…" (31.10) pic.twitter.com/ZupwxAY3bM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 1, 2025
