‘चिराग को बिहार के नेतृत्व का आशीर्वाद मिला’, जीजाजी ने बताया अगली सभा कब
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी के नेतृत्व में महागठबंधन वोटर अधिकार यात्रा कर रहा है जिस पर एनडीए लगातार हमलावर है। लोजपा (रामविलास) सांसद अरुण भारती ने महागठबंधन की यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार को एक युवा और मेहनती नेता की ज़रूरत है जिस पर कोई आरोप न हों। एनडीए में सीट शेयरिंग पर सहमति बन चुकी है।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में महागठबंधन वोटर अधिकार यात्रा कर रही है. वहीं महागठबंधन की इस यात्रा पर एनडीए लगातार हमलावर है।
महागठबंधन की मतदाता अधिकार यात्रा पर लोजपा (रामविलास) सांसद अरुण भारती कहते हैं, "हमने 8 जून को नव संकल्प महासभा की शुरुआत की थी, जिसका एकमात्र उद्देश्य यह है कि आने वाला चुनाव अगले 2 दशकों के लिए बिहार की राजनीति की दिशा और दशा तय करेगा।
ऐसे में सवाल उठता है कि कौन सा नेता बिहार को अपना नेतृत्व दान करेगा जो आने वाले समय में इसकी दिशा और दशा तय करेगा? हमें एक ऐसे नेता की ज़रूरत है जो युवा हो, मेहनती हो, जिस पर कोई आरोप न हों या जिसने जंगलराज या किसी अन्य रूप में बिहार को नुकसान न पहुँचाया हो।
इसी संदर्भ में हमने आरा से अपने नेता चिराग पासवान के लिए नव संकल्प महासभा की शुरुआत की... हमारे नेता को आने वाले समय में बिहार का नेतृत्व संभालने के लिए हर जगह से आशीर्वाद मिला है... हमारी अगली सभा 4 सितंबर को होगी..."
बता दें कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए एनडीए में कौन सा दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगा इस पर बात लगभग फाइनल हो गई है। एनडीए कोआर्डिनेशन कमेटी के एक सदस्य के मुताबिक सीट शेयरिंग में जदयू 102, भाजपा 101, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (10) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा की 10 सीटों पर करीब-करीब सहमति बन चुकी है, लेकिन लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को मिले 20 सीटों से उसके प्रमुख चिराग पासवान संतुष्ट नहीं हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।