Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar New Highway: आरा से खैरा और औराई से मुजफ्फरपुर, 5 नए हाईवे से बदलेगी बिहार की सूरत; इस बैंक से Loan लेगी सरकार

    Updated: Tue, 27 Aug 2024 02:27 PM (IST)

    पांच नए स्टेट हाईवे से बिहार की सूरत बदलने वाली है। इस ओर सरकार ने कार्य करना शुरू कर दिया है। आरा से लेकर खैरा औराई से मुजफ्फरपुर और छपरा-मांझी के बीच भी स्टेट हाईवे का निर्माण होगा। इन सड़कों के बन जाने से उनकी नेशनल हाईवे से संपर्कता मिल सकेगी। इसके लिए पैसों का बंदोबस्त भी लगभग हो गया है। सरकार एशियन डेवलपमेंट बैंक से लोन लेगी।

    Hero Image
    बिहार में पांच नए स्टेट हाईवे के निर्माण को लेकर एडीबी से ऋण पर नीतीश सरकार की सहमति संभव।

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में पांच स्टेट हाईवे (Bihar New State Highway) के निर्माण को लेकर एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) से ऋण का मामला सहमति के करीब पहुंच गया है। हाल ही में एडीबी की टीम ने बिहार का दौरा कर संबंधित अधिकारियों के साथ इस बारे में विमर्श किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिन पांच सड़कों के निर्माण को लेकर एडीबी से ऋण मिलना है वह बिहार स्टेट हाईवे प्रोजेक्ट-4 से संबंधित हैं। इनमें कई सड़कों के बन जाने से उनकी राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच) से संपर्कता मिल सकेगी।

    बनगंगा-जेठियन-गेहलौर-बिंदस पथ

    एडीबी की ऋण राशि से जिन पांच सड़कों का निर्माण किया जाना है उनमें पहली सड़क बनगंगा-जेठियन-गेहलौर-बिंदस पथ है। इसकी लंबाई 41.256 किमी है। यह सड़क बनगंगा से आरंभ होकर गहलौर होते हुए बिंदस में एनएच-82 से संपर्कता प्रदान करेगी। इस सड़क में भू अर्जन की जरूरत मुख्य रूप से आरओबी व कर्व इंप्रूवमेंट के लिए होगी। सड़क का निर्माण दो लेन में होना है।

    आरा-एकौना-खैरा सहार पथ

    जिन पांच सड़कों के निर्माण को ले एडीबी से ऋण पर सहमति संभव है उनमें दूसरी सड़क आरा-एकौना-खैरा सहार पथ है। इसकी लंबाई 32.263 किमी है। इस रोड प्रोजेक्ट की खासियत यह है कि इससे आरा जिला को अरवल जिले से सीधी संपर्कता मिलेगी। इस सड़क के लिए भू अर्जन बहुत ही कम होना है।

    छपरा-मांझी-दरौली पथ

    एडीबी की ऋण राशि से बनने वाली तीसरी सड़क छपरा-मांझी-दरौली पथ है। इसकी लंबाई 72.183 किमी है। यह सड़क घाघरा नदी के उत्तर होकर छपरा के मउ, देवरिया, गोरखपुर को जोड़ेगी। इसके बन जाने से उत्तर प्रदेश के जिलों व बिहार के छपरा, हाजीपुर व पटना को जाममुक्त आवागमन संभव हो सकेगा। इस सड़क के निर्माण में भू अर्जन की आवश्यकता एक बाईपास के लिए है।

    धौरैया-इंगलिश मोड़-असरगंज पथ

    इस सड़क की लंबाई 58.473 किमी है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से बांका और मुंगेर को पटना, झारखंड व पश्चिम बंगाल को कम दूरी के साथ संपर्कता मिलेगी। इस पथ में भी भू अर्जन की जरूरत बाईपास व आरओबी के निर्माण के लिए पड़ेगी।

    हथौड़ी-औराई पथ पर पुल व पहुंच पथ

    एडीबी के ऋण से हथौड़ी-औराआ पथ पर उच्च कोटि का पुल व पहुंच पथ का निर्माण कराया जाना है। इसके बन जाने से औराई प्रखंड से मुजफ्फरपुर शहर को संपर्कता मिलेगी। औराई से मुजफ्फरपुर की दूरी 18 किमी कम हो जाएगी। इसकी कुल लंबाई 21.300 किमी है।

    ये भी पढ़ें- Munger Kahalgaon Highway: गुम हुआ नेशनल हाईवे-80 का अहम दस्तावेज, अब रैयत कर रहे जमीन पर दावा

    ये भी पढ़ें- Mokama Howrah Express: मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस की टाइमिंग में बदलाव, ढाई घंटा कम लगेगा समय; पढ़ें नया टाइम-टेबल