Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Government Formation: नई सरकार के स्वागत में जुटे नौकरशाह, मंत्रियों के लिए नोट्स तैयार

    Updated: Mon, 17 Nov 2025 01:29 PM (IST)

    बिहार में एनडीए सरकार के गठन की तैयारी तेजी पर है। प्रशासनिक विभाग नई सरकार के स्वरूप पर विचार कर रहे हैं, वहीं नौकरशाहों को ज़रूरी काम सौंपे गए हैं। विभागों को मंत्रियों के लिए नोट्स और प्रजेंटेशन तैयार करने के निर्देश मिले हैं, जिनमें योजनाओं और बजट का विवरण होगा। मुख्य सचिव जल्द ही तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

    Hero Image

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। PTI

    दीनानाथ साहनी, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार के गठन की तैयारी युद्धस्तर पर शुरू हो चुकी है। वहीं, नई सरकार का स्वरूप को लेकर प्रशासनिक महकमे में चर्चा तेज हैं, जबकि सत्ता के शीर्ष पर बैठे तमाम नौकरशाह अब तेजी से काम में जुट गए हैं। उन्हें चार-पांच बिंदुओं पर टास्क भी मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मसलन, उन्हें नई सरकार के संदर्भ में क्या-क्या तैयारियां करनी हैं और चुनाव के समय एनडीए के स्तर से जितनी घोषणाएं की गई हैं उन्हें अब पूरा करने के लिए नई सरकार का बजटीय योजना का आकार-प्रकार क्या होगा? चूंकि नई सरकार का गठन इसी सप्ताह हो जाएगा।

    उससे पहले सभी विभागों द्वारा न मंत्रियों के सामने पेश किए जाने वाले नोट्स और पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन को भी तैयार कराया जा रहा है। इसे लेकर बिहार सरकार के तमाम महकमों में सरगर्मी तेज हो गई है।

    शिक्षा विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग और श्रम संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मंत्रिमंडलीय विभाग से चालू योजनाओं के साथ-साथ उन एजेंडों की बिंदुवार सूची तैयार करने का निर्देश मिला है, जिन पर नई सरकार के स्तर से तत्काल फैसला लिया जाना है।

    साथ ही, विभागीय स्तर पर लंबित महत्वपूर्ण फैसलों की सूची भी तैयार करायी जा रही है। इसी तरह योजना एवं विकास विभाग, वित्त विभाग, पथ निर्माण

    विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विज्ञान, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, ऊर्जा विभाग, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग समेत अन्य महकमों को पहले से जारी योजनाओं और अपरिहार्यवश लंबित योजनाओं और उससे संबंधित बजट एवं खर्च की स्थिति, बजट की वस्तुस्थिति पर रिपोर्ट और विभिन्न योजनाओं पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन तैयार रखने को कहा गया है, ताकि नई सरकार के मंत्रियों के सामने उसे व्यवस्थित रूप से पेश किया जा सके।

    केंद्र सरकार के सहयोग से संचालित योजनाओं में अब तक कितना केंद्रांश मिला, इस संदर्भ में भी विभागवार रिपोर्ट तैयार करायी जा रही है।

    साथ ही संबंधित रिपोर्ट की पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन की सॉफ्ट कॉपी सीडी के रूप में तैयार रखने को कहा गया है। सभी विभागों को अपनी रिपोर्ट में मुद्दों पर फोकस बिंदुवार जानकारी की एक प्रति मुख्य सचिव सेल को उपलब्ध कराना अनिवार्य है।

    इस बीच पुराना सचिवालय स्थित सभाकक्ष में मुख्य सचिव के स्तर पर सभी विभागों के अपर मुख्य सचिवों, प्रधान सचिवों तथा सचिवों की अहम बैठक भी आयोजित होगी। बैठक में सभी विभागों की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- 'ये तेजस्वी की नहीं लालू यादव की हार', राजद के पुराने नेता ने खोला मोर्चा; बताया Lalu कैसे बने थे मुख्यमंत्री

    यह भी पढ़ें- बिखर रहा लालू कुनबा: कभी दी जाती थी एकजुटता की मिसाल, अंदरखाने क्या हुआ, जानें आगे क्या होगा