Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bihar Jobs 2024: नीतीश सरकार ने फिर निकाली बंपर भर्ती, 16500 रुपये होगा मासिक वेतन; जानें डिटेल

बिहार में नवस्थापित एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 6421 सहायकों की नियुक्ति होगी। मासिक वेतन 16500 रुपये होगा। इसमें 500 रुपये का वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा। यह नियुक्ति नियोजन इकाइयों के माध्यम से होगी। ये पद राज्य के राजकीयकृत माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक एवं प्रोजेक्ट विद्यालयों में लिपिक एवं अनुसेवक के मरणशील पद प्रत्यर्पित करते हुए सृजित किए गए हैं।

By Dina Nath Sahani Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 23 Sep 2024 09:56 PM (IST)
Hero Image
उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 6421 सहायकों की होगी नियुक्ति। प्रतीकात्मक तस्वीर

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में नवस्थापित एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियत वेतनमान पर 6,421 सहायकों की नियुक्ति होगी। मासिक वेतन 16,500 रुपये होगा। इसमें 500 रुपये का वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा। यह नियुक्ति नियोजन इकाइयों के माध्यम से होगी।

शिक्षा विभाग ने विद्यालय सहायकों के पद सृजन की जानकारी सोमवार को महालेखाकार को दी है। इसके साथ ही 6,421 नवस्थापित एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में एक-एक विद्यालय सहायक की बहाली का रास्ता साफ हो गया है। इस पर मंत्रिमंडल की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है।

शिक्षा विभाग के मुताबिक, 6421 नवस्थापित एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियत वेतन पर प्रति विद्यालय एक सहायक के पद सृजित करने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

ये पद राज्य के राजकीयकृत माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक एवं प्रोजेक्ट विद्यालयों में लिपिक एवं अनुसेवक के मरणशील पद प्रत्यर्पित करते हुए सृजित किए गए हैं।

किस जिले में कितने पद?

पटना में 210, नालंदा में 149, भोजपुर में 147, बक्सर में 88, रोहतास में 166, कैमूर में 121, गया में 258, जहानाबाद में 59, अरवल में 33, नवादा में 142, औरंगाबाद में 140, मुजफ्फरपुर में 305, सीतामढ़ी में 184, शिवहर में 44, वैशाली में 232, पूर्वी चंपारण में 341, पश्चिमी चंपारण में 277, सारण में 240, सिवान में 226, गोपलगंज में 185, दरभंगा में 268 पद सृजित किए गए हैं।

वहीं, मधुबनी में 296, समस्तीपुर में 318, सहरसा में 121, सुपौल में 144, मधेपुरा में 131, पूर्णिया में 208, अररिया में 186, किशनगंज में 117, कटिहार में 202, भागलपुर में 174, बांका में 130, मुंगेर में 65, शेखपुरा में 36, लखीसराय में 75, जमुई में 130, खगड़िया में 96 एवं बेगूसराय जिले के लिए 177 पद सृजित किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- BPSC Bharti: 24 विभागों में लेवल नौ के 678 और सात के 1279 पदों पर होगी भर्ती, www.bpsc.bih.nic.in पर करें आवेदन

ये भी पढ़ें- BPSC: बीपीएससी ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर भर्ती के लिए आंसर की जारी, 24 से 27 सितंबर तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति