Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में बड़ा प्रशासनिक बदलाव, 10 IPS अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी; बीसैप के भी DG बने जितेंद्र कुमार

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 12:01 AM (IST)

    बिहार सरकार ने हाल ही में दस आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी मिली है। जितेंद्र कुमार को बी-सैप के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार मिला है जबकि अनुसूईया रणसिंह साहू को आईजी प्रशिक्षण बनाया गया है। मिथिलेश कुमार ईआरएसएस और कांतेश कुमार मिश्रा सीआईडी के एसपी नियुक्त किए गए हैं। अन्य अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

    Hero Image
    बीसैप के भी डीजी बने जितेंद्र कुमार। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य सरकार ने दस आईपीएस अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। हाल ही में डीजी (महानिदेशक) रैंक में नवप्रोन्नत केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बी-सैप) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गृह विभाग की अधिसूचना के अनुसार, आईजी (नागरिक सुरक्षा) रहीं अनुसूईया रणसिंह साहू को आईजी (प्रशिक्षण) की जिम्मेदारी मिली है। पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे एसपी मिथिलेश कुमार को ईआरएसएस (डायल-112) और कांतेश कुमार मिश्रा को सीआईडी (ई) के एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    ईआरएसएस के एसपी विद्यासागर को बी-सैप आठ, बेगूसराय का समादेष्टा जबकि बी-सैप आठ के समादेष्टा मनोज कुमार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का एसपी बनाया गया है।

    राजीव मिश्रा को डीआईजी रेज का अतिरिक्त प्रभार

    हाल ही में प्रोन्नत हुए पंकज कुमार राज को आईजी (नागरिक सुरक्षा) बनाया गया है। एटीएस के डीआईजी राजीव मिश्रा से डीआईजी मद्य निषेध का अतिरिक्त प्रभार वापस लेते हुए उनको डीआईजी रेल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

    डीआईजी (प्रशासन) बिहार राशिद जमां को डीआईजी (मद्य निषेध) का अतिरिक्त प्रभार जबकि बेगूसराय के डीआईजी आशीष भारती को डीआईजी, बी-सैप (उत्तरी मंडल) मुजफ्फरपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

    वहीं, बिहार पुलिस सेवा की अधिकारी ममता कल्याणी के सीआईडी के एसपी (ई) का अतिरिक्त प्रभार समाप्त कर दिया है।