Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में नौकरी ही नौकरी, सरकारी डॉक्टर और मास्टरों के लिए वैकेंसी; जल्द करें आवेदन

    बिहार में सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेजों और अस्पतालों में शिक्षकों और आयुष चिकित्सकों की भर्ती शुरू हो गई है। बीपीएससी ने सहायक प्राध्यापकों के 88 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है जिसके लिए अंतिम तिथि 8 अगस्त 2025 है। राज्य स्वास्थ्य समिति 2619 आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति कर रही है और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती की जाएगी।

    By Sunil Raj Edited By: Rajesh KumarUpdated: Sun, 20 Jul 2025 10:32 AM (IST)
    Hero Image
    कॉलेजों और अस्पतालों में शिक्षकों और आयुष चिकित्सकों की भर्ती शुरू हो गई है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पतालों में शिक्षकों और राज्य स्वास्थ्य समिति में आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बिहार लोक सेवा आयोग और राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा इस आशय का विज्ञापन जारी कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीपीएससी राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज, पटना और बेगूसराय में विभिन्न विषयों में सहायक प्राध्यापक के कुल 88 रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। कुल 14 विषयों में आवेदन के लिए यह विज्ञापन निकाला गया है। आयोग ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे हैं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 8 अगस्त, 2025 है।

    जिन विषयों में सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति की जानी है, उनमें संस्कृत संहिता एवं मूल सिद्धांत (आठ पद), शरीर रचना विज्ञान (सात पद), क्रिया शरीर (सात पद), द्रव्यगुण (आठ पद), रस शास्त्र एवं भैषज्य कल्पना (तीन पद), रोग निदान एवं विकृति विज्ञान (पांच पद), स्वस्थवृत्त (पांच पद), अगदतंत्र एवं विधि वैद्य (चार पद), प्रसूति एवं स्त्री रोग (पांच पद), काया चिकित्सा (तीन पद), शल्य तंत्र (सात पद), कौमारभृत्य (पांच पद) और पंचकर्म (चार पद) शामिल हैं।

    इसी प्रकार, राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा राज्य के विभिन्न अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 2619 आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति की जा रही है। इसके लिए जुलाई माह में कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जा चुकी है।

    राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अंतर्गत आयुष चिकित्सा अधिकारियों के कुल पदों में से 1411 पद आयुर्वेद चिकित्सकों, 706 पद होम्योपैथ चिकित्सकों और 502 पद यूनानी चिकित्सकों के भरे जाने हैं। इसके अलावा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 459 चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति होनी है। इसके लिए 2344 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनकी काउंसलिंग 22 जुलाई से 24 जुलाई तक निर्धारित की गई है।