बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन चुनाव में घमासान तय, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए कई दावेदार; नाम वापसी की अंतिम तारीख एक सितंबर
बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआइए) की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हैं। अध्यक्ष पद के लिए रामलाल खेतान और संजय भरतीया के बीच मुकाबला तय है। उपाध्यक्ष पद पर भी डीपी सिंह मुकेश कुमार और पुरुषोत्तम अग्रवाल आमने-सामने हैं। महासचिव पद के लिए अमरनाथ जायसवाल और कोषाध्यक्ष पद के लिए सीए अरविंद कुमार का निर्विरोध निर्वाचन तय है।

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआइए) की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। नामांकन के लिए आए आवेदन से यह लगभग तय हो गया कि इस बार बीआइए के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर मुकाबला होगा।
नाम वापसी की अंतिम तारीख एक सितंबर निर्धारित की गई है, जिसके बाद स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी। अध्यक्ष पद के लिए उद्योगपति रामलाल खेतान और संजय भरतीया के बीच सीधी टक्कर तय मानी जा रही है।
दोनों ही दावेदारों के समर्थन में जोड़-तोड़ की कवायद तेज हो गई है, इससे चुनावी माहौल गर्म होता जा रहा है। हालांकि, एक पक्ष यह भी बता रहा है कि अध्यक्ष पद के लिए एक व्यक्ति अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं।
इससे अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। वहीं, उपाध्यक्ष पद पर भी डीपी सिंह, मुकेश कुमार और पुरुषोत्तम अग्रवाल आमने-सामने हैं।
त्रिकोणीय होगा मुकाबला
इसके अतिरिक्त महेश अग्रवाल का एकल नामांकन अतिरिक्त आयुक्तालय से सामने आया है, इसकी स्थिति फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। उपाध्यक्ष के लिए पटना से दो पद तथा तीन उम्मीदवार होने से चुनाव की स्थिति तय है।
इसमें एक उम्मीदवार को आपसी सहमति से नामांकन पत्र वापस लेने के लिए मान-मनौव्वल किया जा रहा है, लेकिन अब तक स्थिति चुनाव की ही बन रही है।
महासचिव पद के लिए अमरनाथ जायसवाल और कोषाध्यक्ष पद के लिए सीए अरविंद कुमार का एकल नामांकन हुआ है, इससे इन दोनों पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है।
कार्यकारिणी के गठन के लिए यह चुनाव अहम
इस बार बीआइए में वर्तमान अध्यक्ष केपीएस केशरी और उपाध्यक्ष सीए आशीष रोहतगी सहित अन्य पदाधिकारियों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। ऐसे में नई कार्यकारिणी के गठन के लिए यह चुनाव अहम माना जा रहा है।
बताया जाता है कि बीआइए की वार्षिक आम सभा (एजीएम) सितंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाएगी। यदि नामांकन वापसी नहीं होती और चुनाव की स्थिति बनती है, तो उसी दिन मतदान कराए जाने की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।