Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनडीए के बड़े नेताओं का एक साथ पोस्ट; सीट बंटवारे को लेकर बनी सहमति, जल्द होगा एलान, नीतीश चुनाव मैदान के लिए तैयार

    Updated: Tue, 14 Oct 2025 11:24 AM (IST)

    बिहार एनडीए में सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है। भाजपा, जदयू और लोजपा (रामविलास) के शीर्ष नेताओं ने सोशल मीडिया पर एक साथ पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, भाजपा और जदयू बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। नीतीश कुमार ने चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है और कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का निर्देश दिया है। जल्द ही सीटों की संख्या का एलान किया जाएगा।

    Hero Image

    डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे पर सहमति लगभग पूरी हो चुकी है और यह चर्चा अपने अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि सभी दलों के बीच बातचीत सकारात्मक माहौल में हो रही है और किसी तरह का मतभेद नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सम्राट चौधरी ने अपने पोस्ट में लिखा, "एनडीए दलों में सीट संख्या का विषय सौहार्दपूर्ण बातचीत में पूरा हो चुका है। कौन दल किस सीट पर लड़ेगा यह चर्चा भी सकारात्मक बातचीत के साथ अंतिम दौर में है। मोदी जी और नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए के सभी दल एकजुटता के साथ पूरी तरह से तैयार हैं।"

    उनके इस बयान को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए के भीतर चल रही सीट-बंटवारे की चर्चा पर एक स्पष्ट राजनीतिक संकेत माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, भाजपा, जदयू, हम और लोजपा (रामविलास) सहित एनडीए के सभी घटक दलों के बीच बातचीत लगातार जारी है।

    सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के सभी दल पूरी एकजुटता के साथ चुनावी तैयारी में जुटे हैं। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता एक बार फिर विकास और स्थिरता के लिए एनडीए पर भरोसा जताएगी।

     

    विपक्ष घबरा गए हैं। NDA में क्या हो रहा है इस बारे में भ्रांतियां फैला रहे हैं। नीतीश कुमार चुनाव मैदान के लिए तैयार हैं। वे NDA के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे। एक-एक चीज पर उनकी नजर है...NDA एक साथ है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही ये चुनाव संभव है।

     संजय झा, JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष

     

    एनडीए (NDA) दलों में सीट संख्या का विषय सौहार्दपूर्ण बातचीत में पूरा हो चुका है। कौन दल किस सीट पर लड़ेगा यह चर्चा भी सकारात्मक बातचीत के साथ अंतिम दौर में है। मोदी जी और नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए के सभी दल एकजुटता के साथ पूरी तरह से तैयार हैं। बिहार है तैयार। NDA सरकार।।

    चिराग पासवान, लोक जनशक्ति पार्टी

     

    एनडीए दलों में सीट संख्या का विषय सौहार्दपूर्ण बातचीत में पूरा हो चुका है। कौन दल किस सीट पर लड़ेगा यह चर्चा भी सकारात्मक बातचीत के साथ अंतिम दौर में है। नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के सभी दल एकजुटता के साथ पूरी तरह से तैयार हैं।

    उपेन्द्र कुशवाहा, आरएलएम