Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar: राजनीतिक गतिविधियों में शामिल पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई, जारी हुआ निर्देश

    Updated: Sat, 18 Oct 2025 11:53 PM (IST)

    बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को राजनीतिक रूप से निष्पक्ष रहने का निर्देश दिया गया है। पुलिस मुख्यालय ने सभी आईजी और डीआईजी को पत्र लिखकर इसका अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है। किसी भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार के पक्ष में काम करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करने का आदेश दिया गया है।

    Hero Image

    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। विधानसभा चुनाव के दौरान बिहार पुलिस के पदाधिकारियों व कर्मियों को राजनीतिक रूप से निष्पक्ष रहते हुए अपना काम करने को कहा गया है।

    अगर कोई पुलिस पदाधिकारी या कर्मी राजनीतिक दल या उम्मीदवार के पक्ष में काम करता पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। बिहार पुलिस मुख्यालय ने इस बाबत सभी क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) और पुलिस उप-महानिरीक्षक (डीआईजी) को पत्र लिखकर इसका अनुपालन कराने का निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस मुख्यालय के पत्र में कहा गया है कि विधानसभा चुनाव को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप संपन्न कराना पुलिस का महत्वपूर्ण दायित्व है।

    इसके लिए आवश्यक है कि सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी राजनीतिक गतिविधियों से दूर रहें और किसी खास राजनीतिक दल या उम्मीदवार के पक्ष में मतदाताओं को प्रभावित करने वाला काम न करें।

    यदि कोई पुलिस पदाधिकारी या कर्मी राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है अथवा किसी दल या उम्मीदवार के पक्ष में काम करते हैं तो उन्हें चुनाव कार्य से हटा दिया जाए।

    पुलिस मुख्यालय ने सभी क्षेत्रीय आइजी और डीआइजी को चुनाव के दौरान पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को निष्पक्षता बरतने का निर्देश देने को कहा गया है।

    इसके बावजूद अगर कोई पुलिस पदाधिकारी या कर्मी राजनीतिक गतिविधियों या दल व उम्मीदवारों के पक्ष में काम करता पाया जाता है, तो इसकी सूचना पुलिस मुख्यालय को देने का निर्देश आईजी-डीआजी को दिया गया है। इस निर्देश की प्रति सभी एसएसपी और एसपी को भी दी गई है।