Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार विधानसभा के स्‍पीकर पद पर अवध बिहारी चौधरी ने किया नामांकन, लालू के इस करीबी का चुनाव तय

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Thu, 25 Aug 2022 05:39 PM (IST)

    Bihar Assembly Special Session बिहार विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन आज स्पीकर पद के लिए आरजेडी के अवध बिहारी चौधरी ने नामांकन किया। जरूरत पड़ी तो मतदान कल होगा। इसके पहले मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की महागठबंधन की नई सरकार ने विधानसभा में विश्‍वास मत हासिल कर लिया है।

    Hero Image
    Bihar Assembly Special Session: स्‍पीकर के लिए नामांकन के दौरान आरजेडी विधायक अवध बिहारी चौधरी। तस्‍वीर: जागरण।

    पटना, स्‍टेट ब्‍यूरो। Bihar Assembly Special Session: बिहार में महागठबंधन (Mahagathbandhan) की नीतीश कुमार सरकार (Nitish Kumar Government) ने विश्वास मत प्राप्त कर लिया है। इसके पहले राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार के दौरान स्‍पीकर रहे विजय कुमार सिन्‍हा (Vijay Kumar Sinha) ने खुद के खिलाफ लाए गए अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर मतदान के पहले इस्‍तीफा दे दिया था। अब बारी विधानसभा के स्‍पीकर के चुनाव की है। राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के अवध बिहारी चौधरी (Awadh Bihari Chaudhary) ने आज स्‍पीकर पद के लिए नामांकन किया। नामांकन के वक्‍त मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एवं उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवध बिहारी चौधरी सिवान से आरजेडी विधायक हैं। वे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के करीबी माने जाते हैं। उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव से भी उनका अच्‍छा संबंध है।

    स्‍पीकर पद के लिए अवध बिहारी चौधरी का नामांकन

    महागठबंधन की सरकार के विश्‍वास मत के लिए बुलाए गए विधान मंडल दल के विशेष सत्र को एक दिन के लिए विस्तारित कर दिया गया है। अब यह कार्यवाही 26 अगस्त तक चलेगी और उसी दिन जरूरत पड़ी तो नए स्‍पीकर के पद के लिए मतदान होगा। विजय कुमार सिन्हा के त्यागपत्र देने के बाद विधानसभा के स्‍पीकर का पद खाली है। आरजेडी ने इस पद के लिए अपने वरिष्ठ नेता अवध बिहारी चौधरी का नाम आगे किया है। उन्‍होंने आज पद के लिए नामांकन कर दिया। नामांकन के वक्‍त मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव सहित महागठबंधन के कई प्रमुख चेहरे दिखे।

    अभी स्‍पीकर के प्रभार में हैं डिप्‍टी स्‍पीकर महेश्‍वर हजारी

    विजय कुमार सिन्‍हा के इस्‍तीफा के बाद अभी डिप्‍टी स्‍पीकर महेश्वर हजारी कार्यकारी स्‍पीकर हैं। उन्होंने आसन से स्‍पीकर के नामांकन एवं मतदान के बारे में कार्यमंत्रणा समिति में निर्णय की जानकारी दी। इसके पहले कैबिनेट में स्‍पीकर पद के चुनाव का प्रस्ताव पारित कर राजभवन भेजा गया। नई सरकार के विश्वास मत की पूरी प्रक्रिया के समय महेश्‍वर हजारी ही स्‍पीकर की भूमिका में रहे।

    पूर्व स्‍पीकर विजय कुमार सिन्‍हा ने इस्‍तीफा के पहले सदन के संचालन के लिए नरेंद्र नारायण यादव को अधिकृत कर दिया था। बुधवार को दोपहर बाद जैसे ही विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई, वे आसन पर बैठे, लेकिन संविधान का हवाला देकर कहा कि स्‍पीकर के नहीं रहने पर डिप्‍टी स्‍पीकर को सदन की कार्यवाही के संचालन का अधिकार है। फिर, उन्होंने महेश्‍वर हजारी को संचालन के लिए आमंत्रित किया।

    Koo App
    बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी, पार्टी के राष्ट्रीयअध्यक्ष श्री राजीव रंजन सिंह, उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव, संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, अन्य मंत्रीगण एवं महागठबंधन के नेताओं की उपस्थिति में नामांकन करते श्री अवध बिहारी चौधरी जी । - Janata Dal (United) (@jduonline) 25 Aug 2022

    Koo App
    प्रदेश मुख्यालय में गुरुवार को कार्यकर्ताओं के दरबार में माननीय मंत्री कार्यक्रम में माननीय परिवहन मंत्री श्रीमती शीला मंडल जी ने विभिन्न क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों की समस्याओं को सुन उसका समाधान कियाl उक्त अवसर पर प्रदेश महासचिव श्री लोक प्रकाश सिंह मौजूद रहे। - Janata Dal (United) (@jduonline) 25 Aug 2022