Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहारः जदयू एमएलसी कुशवाहा को BJP MLC का जवाब, विशेष चश्मा पहनें; दिखने लगेगा फायदा

    By Akshay PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 02 Feb 2022 05:28 PM (IST)

    देश के बजट में बिहार को कुछ खास नहीं मिलने की बात कहने वाले और विशेष पैकेज मांग रहे नेताओं पर उन्होंने बुधवार को तंज कसा। उन्होंने साफ किया कि इस तरह की राजनीति दरअसल जनता को दिग्भ्रिमित करने की कोशिश है जो बिहार के विकास में बाधा समान है।

    Hero Image
    जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा। जागरण आर्काइव।

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधान परिषद के सदस्य और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. प्रमोद चंद्रवंशी ने इशारों में जदयू एमएलसी उपेंद्र कुशवाहा पर पलटवार किया है। देश के बजट में बिहार को कुछ खास नहीं मिलने की बात कहने वाले और विशेष पैकेज मांग रहे नेताओं पर उन्होंने बुधवार को तंज कसा। उन्होंने साफ किया कि इस तरह की राजनीति दरअसल जनता को दिग्भ्रिमित करने की कोशिश है, जो बिहार के विकास में बाधा समान है। चंद्रवंशी ने कहा कि बिहार को बजट से कई योजनाओं से लाभ पहुंच रहा है, लेकिन जो लोग हमेशा विरोध की राजनीति करते रहते हैं, उन्हें विशेष चश्मा पहनाने की जरूरत है, जिससे उन्हें केन्द्र की योजनाओं से बिहार को पहुंच रहे लाभ का दृश्य दिखाई दे सके। भाजपा नेता ने कहा कि कतिपय नेता बार-बार विशेष पैकेज की रट लगाते हैं, लेकिन जिन योजनाओं से बिहार को लाभ हो रहा है, उसकी ओर नहीं देखते। उन्होंने सलाह दी कि आखिर विशेष पैकेज किसे और क्यों दिया जाना चाहिए, इसका मापदंड वे बताएं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंद्रवंशी ने सवालिया लहजे में कहा कि बजट में देश के अंदर 80 लाख घर बनाने की घोषणा की गई है, तो क्या बिहार इससे बाहर है। गंगा किनारे के क्षेत्र में जैविक खेती को बढ़ावा देने की घोषणा से क्या बिहार को बाहर रखा गया है। चंद्रवंशी ने सवाल किया कि क्या नेशनल हाईवे बनाने की घोषणा में बिहार को शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि देश के बजट में डिजिटल इंडिया की छवि साफ दिखाई दे रही है, इसमें बिहार के नौजवानों को फायदा पहुंचेगा। बिहार के मेधावी विद्यार्थी देश भर में तकनीकी क्षेत्र में अगुवा है, देश के बजट प्रावधानों से उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने कृषि, लघु उद्योग, सड़क निर्माण, रोजगार आदि क्षेत्र में बड़ी घोषणाएं कर इसके क्रियान्वयन का खाका तैयार किया है, इन सभी योजनाओं से बिहार को फायदा पहुंचना तय है।