Bihar Politics LIVE Update: RJD नेता जनता के जनादेश को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं: उपेंद्र कुशवाहा
बिहार की राजनीति में इन दिनों काफी गहमागहमी है और नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है पार्टियां लगातार बैठक कर रही हैं। NDA गठबंधन जहां मंत्रिमंडल के बंटवारे और डिप्टी सीएम के नाम पर माथापच्ची कर रहा है। वहीं, महागठबंधन में हार को लेकर मंथन जारी है। दूसरी तरफ लालू परिवार में फूट से सियासत गरमाई हुई है।

बिहार राजनीति की ताजा अपडेट
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में नई सरकार के गठन (Bihar Government Formation) की प्रक्रिया तेज हो गई है। नीतीश कुमार ने कल राज्यपाल से मिलकर 19 तारीख को विधानसभा भंग करने की सिफारिश की है। इसके साथ ही दोनों ही गठबंधनों में बैठक का दौर जारी है। NDA गठबंधन जहां मंत्रिमंडल के बंटवारे और डिप्टी सीएम के नाम पर माथापच्ची कर रहा है। वहीं, महागठबंधन में हार को लेकर मंथन जारी है। दूसरी तरफ लालू परिवार में फूट से सियासत गरमाई हुई है। Rohini Acharya को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। नई सरकार के गठन और महागठबंधन की हार पर रार के बीच Bihar Politics में लगातार हलचल बनी हुई है। इस लाइव ब्लॉग में हम बिहार की राजनीतिक घटनाओं की पल-पल की अपडेट आपको दे रहे हैं। Bihar news Letest Update के लिए बने रहें दैनिक जागरण के साथ
RJD नेता जनता के जनादेश को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं: उपेंद्र कुशवाहा
#WATCH पटना, बिहार: राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, "RJD नेता अभी भी जनता के जनादेश और जमीनी हकीकत को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं... जनता NDA को समर्थन देती रहेगी..." pic.twitter.com/iyjK6cFKXQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 18, 2025
नीतीश महिलाओं को 2-2 लाख रुपये दें दें, राजनीति छोड़ दूंगा: प्रशांत
VIDEO | Patna: Jan Suraaj Party founder Prashant Kishor, in his first post-election press conference, says, "People are talking a lot about my remark on JD(U) winning 25 seats - I still stand by it. If Nitish Kumar transfers the Rs 2 lakh he promised to 1.5 crore women and proves… pic.twitter.com/c3bGcrcfj9
— Press Trust of India (@PTI_News) November 18, 2025
Prashant Kishor: राजनीति से सन्यास लेने के सवाल पर प्रशांत किशोर का जवाब
VIDEO | Patna: Jan Suraaj Party founder Prashant Kishor, in his first post-election press conference, says, "I do not hold any position, so from which post I should resign? I never said I would leave Bihar. I said I would not do politics - and that stands. What I do is not… pic.twitter.com/Ud8ZU9DU7o
— Press Trust of India (@PTI_News) November 18, 2025
Prashant Kishor Live: 'वोट नहीं मिलना गुनाह नहीं', प्रशांत किशोर विपक्ष पर साधा निशाना
VIDEO | Patna: Jan Suraaj Party founder Prashant Kishor, in his first post-election press conference, says, "'Vote chori' is not the issue in Bihar. The real concern is the misuse of government machinery, including using Jeevika didis as mobilisers, and the pattern of a 15–20%… pic.twitter.com/LrhLl4vWlw
— Press Trust of India (@PTI_News) November 18, 2025
बिहार के लोगों ने 10 हजार के लिए वोट नहीं बेचा है: प्रशांत किशोर
VIDEO | Patna: Jan Suraaj Party founder Prashant Kishor, in his first post-election press conference, says, "For the first time in independent India - especially in Bihar - a government promised to spend Rs 40,000 crore for people, and that is why the NDA secured such a big… pic.twitter.com/GHT7AiybVf
— Press Trust of India (@PTI_News) November 18, 2025
नीतीश कुमार ईमानदार हैं, ऐसे ही लोगों को मंत्रिमंडल में रखें: प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार ईमानदार हैं। अपने साथ ईमानदार लोगों को मंत्रिमंडल में रखें। सत्ता में बैठकर लूटने का जनादेश नहीं दिया है। आप काम कीजिए। अच्छे लोगों को साथ रखिए, भ्रष्टाचारियों को नहीं। अपना वादा पूरा कीजिए। मैंने भ्रष्ट मंत्रियों पर पीसी की। नीतीश को कभी भ्रष्ट नहीं कहा। वे ऐसे मंत्रियों को कैबिनेट से दूर रखें। भ्रष्टाचार मुक्त कैबिनेट बनाए।
प्रशांत ने कहा कि हम राजनीति करते ही नहीं हैं। मैं किसी पद पर नहीं हूं, किस पद से त्याग दूंगा। बिहार से बात कहने से रोक नहीं है। नीतीश सरकार डेढ़ करोड़ महिलाओं को दो-दो लाख दे दे, मैं राजनीति छोड़ दूंगा। हम आत्मचिंतन करेंगे। पीछे नहीं हटेंगे। बिहार के हक के लिए दोगुना जोश से लड़ेंगे।
Prashant Kishor Live: प्रशांत किशोर ने एनडीए की जीत के तीन कारण बताए
चुनावी विश्लेषकों का हवाला देते हुए प्रशांत किशोर ने एनडीए की जीत के लिए तीन कारकों को महत्वपूर्ण बताया-
1. नकदी हस्तांतरण
2. जंगलराज के भय से ध्रुवीकरण
3. जातिगत आधार पर वोट
बिहार सुधारने की जिद से पीछे नहीं हटेंगे: प्रशांत किशोर
VIDEO | Patna: At a press conference, Jan Suraaj Founder Prashant Kishor (@PrashantKishor) says, “We will stand again with same power. For those who think I will leave Bihar, it is absolutely wrong. ‘You are not defeated till you quit’.”#JanSuraaj
— Press Trust of India (@PTI_News) November 18, 2025
(Full video available on PTI… pic.twitter.com/E1QDu6vVCI
'सभी डेढ़ करोड़ लोगों को दो-दो करोड़ रुपए दे दीजिए', प्रशांत किशोर का सरकार पर हमला
उन्होंने कहा कि ये जनसुराज और पीके की जिद है। लोग निर्वाचन आयोग पर टिप्पणी कर रहें। 10 हजार में लोगों ने वोट नहीं बेचा। 29 हजार करोड़ रुपए बांटे गए और 40 हजार करोड़ की योजनाओं की घोषणाएं कीं। एनडीए ने अगर वोट खरीदने के लिए पैसा नहीं दिया है, तो महिलाओं का वास्तविक में भला करें। रोजगार की समस्या खत्म हो जाएगी। सभी डेढ़ करोड़ लोगों को दो-दो करोड़ रुपए दे दीजिए। पलायन बंद हो जाएगा। ग़रीबी दूर हो जाएगा। वादा पूरा करें। आप छह महीने में ऐसा कर दीजिए। ऐसा हुआ तो राजनीति छोड़ दूंगा। मैं तो क्या किसी को राजनीति की जरूरत क्या है। अब आप सत्ता में हैं, हर महिला को दो लाख रुपए दीजिए। जनसुराज आपके साथ है।
बिहार की राजनीति में बदलने में भूमिका निभाई: प्रशांत किशोर
VIDEO | Patna: Jan Suraaj Party founder Prashant Kishor, in his first post-election press conference, says, "The party that secured just 3.5% votes and still draws so much media attention shows we have done something meaningful. We came to Bihar three years ago to change the… pic.twitter.com/mjgBxiIour
— Press Trust of India (@PTI_News) November 18, 2025
हार की जिम्मेदारी मैं खुद लेता हूं, बिहार छोड़ दूंगा इस भ्रम में नहीं रहें: प्रशांत किशोर
बिहार चुनाव में हार के बाद प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि हमने ईमानदारी से सब कुछ किया, लेकिन सत्ता परिवर्तन नहीं कर पाए।
अब एनडीए को अपने वादे पर खरा उतरना है। उन्होंने कहा कि हार की जिम्मेदारी मैं खुद लेता हूं। हम लोग चिंतन करेंगे। मैं आप सब से माफी मांगता हूं
हम लोगों ने गुनाह नहीं किया है, हम लोगोंं ने जातियों को नहीं बांटा।
शपथग्रहण को भव्य बनाने की तैयारी, NDA तमाम बड़े नेताओं के साथ 2 से 3 लाख लोग जुटेंगे
#WATCH पटना, बिहार: बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "कल विधायक दल की बैठक है और फिर NDA के विधायक दल की बैठक होगी। 20 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह गांधी मैदान में मनाया जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा... इसमें सभी… pic.twitter.com/4Dbn6TzzKK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 18, 2025
जदयू नेता अशोक चौधरी का बयान, कहा- विकास के नाम पर मिला जनादेश
#WATCH पटना, बिहार: JDU नेता अशोक चौधरी ने कहा, "विकास एक बड़ा मुद्दा है और इसीलिए हमें इतना बड़ा जनादेश मिला है। अगर पार्टियां जातिगत सीमाओं से ऊपर उठकर विकास को चुनावों में मुख्य मुद्दा बनाती हैं, तो यह बहुत अच्छी बात है..." pic.twitter.com/jL6b78o4Iv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 18, 2025
'यह जनादेश नहीं ज्ञानादेश है', बिहार चुनाव रिजल्ट पर बोले कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत
#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, "तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता चुने गए हैं, इसकी बहुत-बहुत बधाई। यह जनादेश नहीं ज्ञानादेश है। अगर यह जनादेश होता तो हमें पूरी उम्मीद थी कि तेजस्वी यादव प्रतिपक्ष के नेता नहीं बल्कि सत्ता पक्ष के नेता होते..." pic.twitter.com/EmNjZ5HDJC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 18, 2025
'किडनी ट्रांसफर हो गया, लेकिन राजनीति नहीं', तेजस्वी-लालू पर जदयू प्रवक्ता का हमला
#WATCH पटना, बिहार: RJD नेता तेजस्वी यादव पर JDU नेता नीरज कुमार ने कहा, "... अब उन्हें EVM में गड़बड़ी दिखेगी। एक हफ्ते बाद वे दावा करेंगे कि उनका वोट शेयर इतना बढ़ गया है, जबकि उनकी सीटें कम हो गई हैं। यकीन मानिए, जनता ऐसी घटिया राजनीति पर भरोसा नहीं कर सकती। वे विकास की… pic.twitter.com/ls381vzjJb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 18, 2025
प्रशांत किशोर की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, हार के कारणों पर कर सकते हैं चर्चा
बिहार चुनाव में करारी हार के बाद जन सुराज ने जानकारी दी है कि प्रशांत किशोर आज सुबह 11:30 बजे, जन सुराज कैंप, पाटलिपुत्र गोलंबर, पटना में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आने वाले दिनों की रणनीति और बिहार की राजनीति को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें साझा की जाएंगे। उन्होंने सभी समर्थकों, कार्यकर्ताओं और मीडिया साथियों से समय पर उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
