Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार एसटीएफ ने उत्‍तर प्रदेश के मैनपुरी में पकड़ी मिनी गन फैक्ट्री, मुंगेर कनेक्‍शन आया सामने

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Mon, 11 Jul 2022 10:42 AM (IST)

    Crime News बिहार एसटीएफ ने उत्‍तर प्रदेश के मैनपुरी में पकड़ी मिनी गन फैक्ट्री मुंगेर कनेक्‍शन की सूचना पर छापेमारी के लिए गई थी टीम मैनपुरी पुलिस की मदद से हुई कार्रवाई में अब तक नौ गिरफ्तार

    Hero Image
    बिहार एसटीएफ ने उत्‍तर प्रदेश के मैनपुरी में पकड़ी मिनी गन फैक्‍ट्री। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: बिहार का एक शहर मुंगेर अपने खास हुनर के लिए खासा बदनाम है। मुगल बादशाहों के जमाने से मुंगेर में असलहे बनाने का काम होता है। ब्र‍िटिश राज में मुंगेर का यह हुनर और बढ़ा। कभी वहां सरकारी गन फैक्‍ट्री हुई थी। अब देश भर में हुए अपराध के मामलों में अगर देसी हथियार का इस्‍तेमाल होता है, तो उसका कनेक्‍शन घूम - फिरकर मुंगेर से जुड़ जाता है। मुंगेर में अवैध तरीके से हथियार बनाने वाले अब देश के कोने-कोने तक फैल कर अपना धंधा फैला चुके हैं। उत्‍तर प्रदेश के मैनपुरी में बिहार एसटीएफ की मदद से हुई छापेमारी में यह चीज फिर से साफ हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने उत्तरप्रदेश के मैनपुरी में छापेमारी कर अवैध मिनीगन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। मैनपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र में चल रही मिनीगन फैक्ट्री से बड़ी संख्या में अर्धनिर्मित पिस्टल और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही मिनी गन फैक्ट्री से नौ हथियार तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। इनमें पंकज, बबलू उर्फ मोहर सिंह, शैलेंद्र सिंह, शिवम कुमार, शैकी यादव और ललित यूपी के मैनपुरी के रहने वाले हैं। वहीं सोनू शर्मा, मदन शर्मा और मोहित कुमार मुंगेर जिले के रहने वाले हैं। 

    पकड़े गए हथियार तस्करों में छह मैनपुरी और तीन मुंगेर जिले के

    एसटीएफ सूत्रों के अनुसार, विशेष टीम लंबे समय से मुंगेर के हथियार तस्करों का नेटवर्क खंगाल रही थी। इसी बीच पुलिस टीम को सूचना मिली कि मुंगेर के कुछ हथियार तस्कर उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मिनी गन फैक्ट्री चला रहे हैं। इसके बाद बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने मैनपुरी पुलिस की सहायता से छापेमारी की और मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया। 

    गन फैक्‍ट्री से यह सामान हुए बरामद

    एक 7.65 एमएम पिस्टल, एक देसी पिस्टल, दो .315 कारतूस, 58 अर्द्धनिर्मित पिस्टल सेट, 26 बैरल, 34 पिस्टल बट ग्रिप, 38 लोहे का चादर, चार पिस्टल फिनिशर, एक वेल्डिंग मशीन, दो ड्रिल मशीन, 75 पिस्टल स्प्रिंग, 10 फायरिंग पिन, एक लेथ मशीन, एक ग्राइंडर मशीन एवम अन्य सामान।