Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: संपूर्णक्रांति समेत 32 ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त LHB कोच, यात्रियों को मिलेगी राहत

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 05:30 AM (IST)

    पूर्व मध्य रेलवे बिहार से चलने वाली 32 ट्रेनों में एक अतिरिक्त एलएचबी कोच जोड़ने की तैयारी कर रहा है। पटना-दिल्ली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में कोचों की संख्या 22 से बढ़ाकर 23 की जाएगी। इस योजना का उद्देश्य लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को कम करना और उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है। रेलवे बोर्ड ने जोनल रेलवे से संचालन की रिपोर्ट मांगी है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। पूर्व मध्य रेलवे ने बिहार से चलने वाली 32 प्रमुख ट्रेनों में एक अतिरिक्त एलएचबी कोच जोड़ने का प्रस्ताव तैयार किया है।

    इसमें पटना-दिल्ली के बीच चलने वाली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस, पटना-कोटा सहित अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं।

    इस प्रस्ताव के तहत इन ट्रेनों की कोच संख्या 22 से बढ़ाकर 23 की जाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य लंबी दूरी की ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को कम करना और यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करना है।

    रेलवे बोर्ड को भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार, संबंधित जोनल रेलवे से 23 कोच के संचालन की व्यवहार्यता पर तत्काल रिपोर्ट मांगी गई है।

    इन ट्रेनों में बढ़ेगा एक कोच

    ट्रेन संख्या प्रस्थान गंतव्य वर्तमान कोच प्रस्तावित कोच
    12393/94 राजेंद्र नगर टर्मिनल नई दिल्ली 22 23
    13201/02 पटना एलटीटी 22 23
    13237/38 पटना कोटा 22 23
    13239/40 पटना कोटा 22 23
    22355/56 पाटलिपुत्र चंडीगढ़ 22 23
    13257/58 दानापुर आनंद विहार 22 23
    13287/88 राजेंद्र नगर दुर्ग 22 23

    मुख्य बिंदु - कुल ट्रेनें: 32 - वर्तमान कोच संख्या: 22 (कुछ ट्रेनों में 20) - प्रस्तावित कोच संख्या : 23

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें