Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Weather Update: उमस के बाद बिहार में राहत वाली बारिश, पांच जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 07:23 AM (IST)

    बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण पटना और आसपास के इलाकों में बारिश हुई जिससे गर्मी से राहत मिली। उत्तरी बिहार में भारी बारिश हुई जबकि दक्षिणी बिहार में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में भारी बारिश और तापमान में गिरावट की चेतावनी जारी की है। पटना में अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    Hero Image
    13 जिलों में मेघ गर्जन की संभावना, पांच जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी

    जागरण संवाददाता, पटना। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से लगातार मिल रही नमी के कारण बुधवार को दिन भर उमस के बाद शाम में राजधानी समेत आसपास इलाकों में वर्षा ने राहत दी है। शाम में अचानक आसमान पर घने बादल उमड़ आए और वर्षा की फुहारों से तपिश कम हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते 24 घंटों के दौरान उत्तरी भागों के अधिसंख्य भागों में झमाझम वर्षा दर्ज की गई। जबकि, राजधानी सहित दक्षिणी भागों के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई।। पश्चिम चंपारण के बेतिया में सर्वाधिक वर्षा 135.2 मिमी दर्ज की गई। पटना का अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री व 35.1 डिग्री सेल्सियस के साथ शेखपुरा में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया। राजधानी में बुधवार को 4.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

    मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के अधिसंख्य भागों में बादलों की आवाजाही के साथ पांच जिलों पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सुपौल, अररिया, किशनगंज जिले में भारी वर्षा की चेतावनी है। 13 जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात की संभावना है। दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट के आसार है।

    प्रमुख शहरों में वर्षा की स्थिति

    अररिया के नरपतगंज में 67.4 मिमी, सुपौल के प्रतापगंज में 65.6 मिमी, सुपौल के निर्मली में 65.5 मिमी, बीरपुर में 60.0 मिमी, फारबिसगंज में 58.4 मिमी, खगड़िया के गोगरी में 57.2 मिमी, सीतामढ़ी के ढेंगब्रिज में 47.0 मिमी, सुपौल के राघोपुर में 33.1 मिमी, वैशाली के बिदुपुर में 32.4 मिमी, बांका के चंदन में 31.2 मिमी, मुजफ्फरपुर के मुसहरी में 30.8 मिमी, सुपौल के मरौना में 31.0 मिमी, औरंगाबाद में 28.6 मिमी, दर्ज की गई।

    वहीं भागलपुर के शाहकुंड में 28.2 मिमी, मधुबनी के जय नगर में 26.3 मिमी, पूर्णिया में 25.8 मिमी, मधुबनी के फुलपरास में 25.2 मिमी, सुपौल के किशनपुर में 25.2 मिमी, भभुआ के अधवारा में 24.4 मिमी, सीतामढ़ी के सुरसंड में 22.8 मिमी, पश्चिम चंपारण के सिकटा में 22.6 मिमी, सीतामढ़ी के सोनबरसा में 22.0 मिमी, पश्चिम चंपारण के रामनगर में 21.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

    प्रमुख शहरों का तापमान( डिग्री सेल्सियस में)

    शहर अधिकतम (°C) न्यूनतम (°C)
    पटना 33.0 28.7
    गयाजी 34.4 25.8
    भागलपुर 32.8 27.0
    मुजफ्फरपुर 32.4 27.2