Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सारी हदें पार कर दीं...', कांग्रेस-RJD के मंच से PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर भड़के शाह और नड्डा

    महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। जेपी नड्डा और अमित शाह ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा और इसे बिहार की संस्कृति का अपमान बताया। उन्होंने इस घृणित कृत्य के लिए माफी की मांग की और कांग्रेस पर राजनीतिक संस्कृति में जहर घोलने का आरोप लगाया।

    By Raman Shukla Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 29 Aug 2025 05:30 AM (IST)
    Hero Image
    अभद्र भाषा को नड्डा व शाह ने बताया कलंकित करने वाला (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, पटना। महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत मां के विरुद्ध अभद्र भाषा का इस्तेमाल किए जाने को भाजपा ने राजनीति को कलंकित करने वाला कार्य बताया है।

    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपमानजनक और विवादास्पद टिप्पणियों की निंदा की और कहा कि इस तरह की टिप्पणियां दो शाहजादों (राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव) द्वारा बिहार की संस्कृति का भी अपमान हैं, जिन्होंने अभद्रता की सारी हदें पार कर दी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दो राजकुमारों ने अभद्रता की सारी हदें पार कर दीं'

    उन्होंने एक्स पर साझा किए गए एक वीडियो संदेश में कहा कि कांग्रेस की तथाकथित मताधिकार यात्रा, जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत मां को कांग्रेस-राजद के मंच से अपशब्द कहे गए, अत्यंत निंदनीय है। यह बिहार की धरती पर बिहार की संस्कृति का भी अपमान है, दो राजकुमारों द्वारा, जिन्होंने अभद्रता की सारी हदें पार कर दी हैं।

    नड्डा ने आगे मांग की कि दोनों नेताओं को इस “घृणित कृत्य” के लिए तुरंत माफी मांगनी चाहिए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा- बिहार के दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उनकी स्वर्गीय माताजी के लिए कांग्रेस एवं राजद के मंच से जिस प्रकार अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, वह न केवल निंदनीय है, बल्कि हमारे लोकतंत्र को भी कलंकित करने वाला है।

    आगे लिखा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की राजनीति अपने निम्न स्तर पर आ पहुंची है। उनको यह बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है कि कैसे एक गरीब मां का बेटा बीते 11 वर्षों से प्रधानमंत्री पद पर बैठा हुआ है और अपने नेतृत्व में देश को निरंतर आगे ले जा रहा है।

    'कांग्रेस चाल-चरित्र में वापस लौट आई'

    यह साफ दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी अपने उस चाल-चरित्र में वापस लौट आई है, जिसके माध्यम से उसने हमेशा देश की राजनीतिक संस्कृति में जहर घोलने का काम किया। मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ दी हैं। यह हर मां का, हर बेटे का अपमान है, जिसके लिए 140 करोड़ देशवासी उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे।

    राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज

    भाजपा नेता कृष्ण सिंह कल्लू ने गुरुवार को बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर "अपमानजनक टिप्पणी" करने के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। भाजपा नेता ने चुनावी राज्य में कथित "वोट चोरी" के खिलाफ विपक्ष की रैली को रोकने का आह्वान किया है।