'सारी हदें पार कर दीं...', कांग्रेस-RJD के मंच से PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर भड़के शाह और नड्डा
महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। जेपी नड्डा और अमित शाह ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा और इसे बिहार की संस्कृति का अपमान बताया। उन्होंने इस घृणित कृत्य के लिए माफी की मांग की और कांग्रेस पर राजनीतिक संस्कृति में जहर घोलने का आरोप लगाया।
राज्य ब्यूरो, पटना। महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत मां के विरुद्ध अभद्र भाषा का इस्तेमाल किए जाने को भाजपा ने राजनीति को कलंकित करने वाला कार्य बताया है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपमानजनक और विवादास्पद टिप्पणियों की निंदा की और कहा कि इस तरह की टिप्पणियां दो शाहजादों (राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव) द्वारा बिहार की संस्कृति का भी अपमान हैं, जिन्होंने अभद्रता की सारी हदें पार कर दी हैं।
'दो राजकुमारों ने अभद्रता की सारी हदें पार कर दीं'
'कांग्रेस चाल-चरित्र में वापस लौट आई'
राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज
भाजपा नेता कृष्ण सिंह कल्लू ने गुरुवार को बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर "अपमानजनक टिप्पणी" करने के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। भाजपा नेता ने चुनावी राज्य में कथित "वोट चोरी" के खिलाफ विपक्ष की रैली को रोकने का आह्वान किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।