BPSC: 3 पालियों में होगी शिक्षा विकास पदाधिकारी की परीक्षा, 5 से 12 दिसंबर तक करें आवेदन
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी की परीक्षा अब तीन चरणों में कराएगा क्योंकि आवेदकों की संख्या बहुत ज्यादा है। मूल्यांकन के बाद, ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) शिक्षा विभाग के अन्तर्गत सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण परीक्षा तीन चरणों में आयोजित करेगा। विभिन्न चरणों में आयोजित उत्तर पत्रों का मूल्यांकन के बाद अंक समतुल्यकरण प्रक्रिया से रिजल्ट जारी किए जाएंगे।
यह एक सांख्यिकीय प्रक्रिया है, जिसका उपयोग विभिन्न परीक्षाओं के अंकों को कठिनाई के अंतर के अनुसार समायोजित करके तुलनीय बनाने के लिए किया जाता है।
वैसे अभ्यर्थी जो अभी तक ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए हैं, वह पांच से 12 दिसंबर तक कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य वांछित प्रमाण पत्र पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 सितंबर तक ही मान्य होगी।

परीक्षा तीन चरणों में होगी
आयोग के अनुसार परीक्षा तीन चरणों में 10 व 11 जनवरी, 12 व 13 जनवरी तथा 15 व 16 जनवरी, 2026 को संभावित है। विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर अपलोड है।
यह भी पढ़ें- 7वीं के बच्चे को छोड़िए, BPSC शिक्षक भी नहीं बता सके बिहार के राज्यपाल का नाम
यह भी पढ़ें- बीपीएससी की दो परीक्षाओं की तिथियों में हो सकता है बदलाव, लाखों अभ्यर्थी इंतजार में
यह भी पढ़ें- पटना हाई कोर्ट का आदेश: बीपीएससी योग्यता विवाद पर विशेषज्ञ समिति गठित करे

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।