Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC NIOS D.El.Ed Result: एनआईओएस डीएलएड धारकों का टीआरई-2 का रिजल्ट जारी, 1459 सफल घोषित

    बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शिक्षक भर्ती परीक्षा में 18 महीने का डीएलएड कोर्स करने वाले अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया। यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार हुआ। टीआरई 2.0 का परिणाम जारी हो चुका है जिसमें प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के विभिन्न विषयों के अभ्यर्थी सफल हुए हैं। परिणाम बीपीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

    By Jai Shankar Bihari Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 19 Aug 2025 07:47 PM (IST)
    Hero Image
    एनआईओएस डीएलएड धारकों का टीआरई-2 का रिजल्ट जारी, 1459 सफल घोषित

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया से 18 माह के डीएलएड कोर्स किए गए अभ्यर्थियों का औपबंधिक रूप से सफल घोषित कर दिया है।

    आयोग ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन करते हुए एनआईओएस से 18 महीने का डीएलएड कोर्स करने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल करने का निर्णय लिया है।

    टीआरई 2.0 के तहत आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा का आधिकारिक परिणाम प्रकाशित कर दिया गया है। यह परिणाम प्राथमिक विद्यालय (कक्षा पहली से पांचवीं) के तीन विषयों और माध्यमिक विद्यालय (छठी से आठवीं कक्षा) के छह विषयों के लिए जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली से पांचवीं तक में कुल 398 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। छठी से आठवीं कक्षा में हिंदी में 100, संस्कृत में 65, सोशल साइंस में 233, मैथ व साइंस में 249, उर्दू में 171 और अंग्रेजी में 243 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं। अभ्यर्थी अपना परिणाम वेबसाइट www.bpsc.bihar.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है।

    आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनआइओएस डीएलएड धारक अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी पर स्पष्टता आ गई है। शिक्षक भर्ती परीक्षा टीआरइ 2.0 के परिणाम का इंतजार हजारों अभ्यर्थी कर रहे थे।