Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC Jobs 2025: बीपीएससी करेगा विशेष शिक्षकों की बहाली, आयोग ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम

    बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है जिसमें 38 भर्तियों की तिथियाँ शामिल हैं। बीपीएससी विशेष शिक्षकों के 7279 पदों पर भर्ती करेगा जिसकी परीक्षा नवंबर-दिसंबर में होगी। असिस्टेंट इंजीनियर रेवेन्यू ऑफिसर और अन्य पदों पर भी भर्तियां की जाएंगी। स्वास्थ्य और तकनीकी शिक्षा विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर और अन्य पदों पर साक्षात्कार से नियुक्ति होगी।

    By Akshay Pandey Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 24 Jul 2025 10:07 PM (IST)
    Hero Image
    बीपीएससी करेगा विशेष शिक्षकों की बहाली, आयोग ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने गुरुवार को राज्य के विभिन्न विभागों में होने वाली भर्तियों के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। कैलेंडर में भर्तियों की परीक्षा तिथि (प्रीलिम/ मेंस/ इंटरव्यू) को साझा किया गया है। इसमें कुल 38 भर्तियों की तिथि।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीपीएससी विशेष शिक्षकों की भर्ती करेगा। इस वर्ष नवंबर-दिसंबर में आयोजित परीक्षा से 7279 पदों पर बहाली की जाएगी।

    इसके अलावा, असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल-मैकेनिकल) के 118, असिस्टेंट रेवेन्यू एवं अकाउंट्स आफिसर के 285, सहायक शहरी कल्याण एवं निबंधन पदाधिकारी के 285, सहायक सार्वजनिक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन अधिकारी के 54 पद और सहायक शहरी योजना पदाधिकारी के 36 पदों पर बहाली की जाएगी।

    साक्षात्कार से भी कई पदों पर बहाली की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1711, आयुर्वेदिक कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर 88, तिब्बी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 15, आरटीबीएस होमियोपैथ मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल पटना में असिस्टेंट प्रोफेसर के 13 और बायलर इंस्पेक्टर के एक पद पर साक्षात्कार से नियुक्ति की जाएगी।

    इसी तरह, साइंस टेक्नोलॉजी एंड टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में एचओडी के 241, साइंस टेक्नोलॉजी एंड टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में प्रोफेसर और साइंस टेक्नोलॉजी एंड टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में एसोसिएट प्रोफेसर के 455 पदों पर भी साक्षात्कार से नौकरी दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें- BPSC 2025: बीपीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकाली भर्ती, 15 जुलाई से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन