Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC Jobs 2025: सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी के 935 पदों पर भर्ती, 27 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन शुरू

    बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी के 935 पदों पर भर्ती शुरू कर दी है। आवेदन 27 अगस्त से 26 सितंबर तक ऑनलाइन किए जा सकेंगे। स्नातक डिग्री अनिवार्य है और आयु सीमा 21-37 वर्ष है। चयन लिखित परीक्षा से होगा जिसमें सामान्य भाषा अध्ययन और योग्यता शामिल हैं। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग भी होगी।

    By Jai Shankar Bihari Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 22 Aug 2025 07:41 PM (IST)
    Hero Image
    सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी के 935 पदों के लिए आवेदन 27 से

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (एईडीओ) के 935 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 अगस्त से स्वीकार किए जाएंगे। आयोग की वेबसाइट पर आवेदन के लिए 26 सितंबर तक लिंक उपलब्ध होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य सरकार की घोषणा के बाद आयोग ने आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया है। अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है। सामानय श्रेणी के लिए आयु सीमा 21 से 37 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी गई है। आयु की गणना एक सितंबर, 2025 से की जाएगी।

    नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ) का आयोजन किया जाएगा। इसमें साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा। लिखित परीक्षा में शामिल सामान्य वर्ग के लिए 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 36.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 34 एवं अनुसूचित जाति, जनजाति, महिलाओं तथा नि:शक्त (दिव्यांग) उम्मीदवारों को 32 न्यूनतम अहर्तांक अनिवार्य है। लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेधा सूची तैयार की जाएगी।

    100 अंकों की होगी लिखित परीक्षा:

    परीक्षा में सामान्य भाषा में भाग-1 में सामान्य अंग्रेजी (30 अंक) व भाग-2 में सामान्य हिंदी (70 अंक) के कुल 100 अंकों के 100 प्रश्न (वस्तुनिष्ठ) पूछे जाएंगे। दो घंटे में सभी का जवाब देना होगा। इसमें क्वालीफाइ करना अनिवार्य है।

    वहीं, सामान्य अध्ययन (वस्तुनिष्ठ) के 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जायेंगे, इसके लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। सामान्य योग्यता (वस्तुनिष्ठ) के 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जायेंगे। इसके लिए भी दो घंटे का समय दिया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक कम कर दिया जाएगा।

    कोटि कुल संख्या महिला
    सामान्य श्रेणी 374 131
    आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 93 33
    अनुसूचित जाति 150 53
    अनुसूचित जनजाति 10 4
    अत्यंत पिछड़ा वर्ग 168 59
    पिछड़ा वर्ग 112 39
    पिछड़े वर्गों की महिलाएं 28 00
    कुल 935 319