BPSC ने जारी किया Lower Division Clerk का सिलेबस, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर का एडमिट कार्ड भी अपलोड
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने निम्न वर्गीय लिपिक भर्ती की मुख्य परीक्षा का पाठ्यक्रम वेबसाइट पर जारी कर दिया है। साथ ही मोटरयान निरीक्षक प्रतियोगिता परीक्षा के प्रवेश पत्र भी वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं। उम्मीदवार बीपीएससी की वेबसाइट से पाठ्यक्रम और प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र की एक अतिरिक्त प्रति लानी होगी।
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने निम्न वर्गीय लिपिक के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित मुख्य परीक्षा का पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया है।
वस्तुनिष्ठ परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in/ पर जाकर पाठ्यक्रम अपलोड कर सकते हैं।
मोटरयान निरीक्षक का प्रवेश पत्र अपलोड
बीपीएससी ने मोटरयान निरीक्षक प्रतियोगिता परीक्षा का प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया है। अभ्यर्थी वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in/ से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
आयोग ने कहा कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र की एक अतिरिक्त प्रति लानी होगी, जो परीक्षा अवधि में वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर कर उन्हें देनी होगी। डाक के माध्यम से किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे।
बीपीएससी ने सहायक अभियंता का परिणाम जारी
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने सहायक अभियंता असैनिक और यांत्रिक का परीक्षाफल गुरुवार को जारी कर दिया। असैनिक की पिछले वर्ष 18 एवं 19 दिसंबर को पटना के 20 केंद्रों पर संपन्न परीक्षा में 8741 अभ्यर्थी उपस्थित रहे थे।
आयोग ने कुल 113 पदों के लिए 112 को सफल घोषित किया गया है। इसी तरह यांत्रिक के पांच पदों के लिए पटना के चार केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में 582 उम्मीदवार उपस्थित हुए। इसमें पांच सफल घोषित किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।