Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एकडंगा नाका पर वाहन जांच में भारी कैश बरामद, दो दिनों में कुल 1.93 लाख की नकदी पुलिस के हत्थे

    Updated: Fri, 24 Oct 2025 05:09 AM (IST)

    पटना जिले में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र, बेलछी थाना क्षेत्र के एकडंगा नाका पर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक गाड़ी से एक लाख रुपये नकद जब्त किए। पिछले दो दिनों में 1.93 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई है। पुलिस आचार संहिता के तहत सतर्कता बरत रही है और अवैध लेन-देन रोकने के लिए जांच तेज कर दी है।

    Hero Image

    एकडंगा नाका पर वाहन जांच में भारी कैश बरामद

    संवाद सहयोगी, बाढ़। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पटना जिले में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बेलछी थाना क्षेत्र के एकडंगा नाका पर पुलिस ने एक गाड़ी से एक लाख रुपए नकद जब्त किए हैं। पिछले दो दिनों में बेलछी थाना क्षेत्र से कुल 1 लाख 93 हजार रुपए की नकदी बरामद की जा चुकी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस टीम ने वाहन जांच के दौरान गाड़ी को रोका और पूछताछ की। चालक या वाहन में सवार व्यक्ति राशि से संबंधित कोई वैध दस्तावेज या संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद अंचलाधिकारी श्रुति राज और थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने नियमानुसार राशि को जब्त कर लिया। 

    आचार संहिता के तहत विशेष सतर्कता

    बेलछी थाना पुलिस चुनाव आचार संहिता के तहत विशेष सतर्कता बरत रही है। थाना क्षेत्र में आने-जाने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों की कड़ी निगरानी और जांच की जा रही है। थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीमें दिन-रात नाकों पर तैनात रहकर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही हैं, ताकि चुनाव प्रक्रिया में धन के दुरुपयोग को रोका जा सके।

    गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले भी बेलछी थाना क्षेत्र में 93 हजार रुपए नकद बरामद किए गए थे। यह राशि एक पेट्रोल पंप संचालक के पास से मिली थी, जिसके लिए वह भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका था। 

    अवैध लेन-देन की कोशिशों को रोका जा सके

    लगातार दो दिनों में नकदी की बरामदगी के बाद पुलिस ने जांच और तेज कर दी है।थाना प्रभारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। 

    सभी नाकों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है ताकि मतदाताओं को प्रभावित करने या अवैध लेन-देन की कोशिशों को रोका जा सके। प्रशासन का लक्ष्य है कि चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी माहौल में संपन्न हों।