Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में दो गु‍टों की भिड़ंत, फायरिंग में तीन बालू कारोबारियों को लगी गोली, मालसलामी थाना क्षेत्र की घटना

    By Vyas ChandraEdited By:
    Updated: Sat, 07 May 2022 02:45 PM (IST)

    मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकाबगंज में सुबह के समय दो गुटों की भि‍ड़ंत हो गई। इस घटना में तीन लोगों को गोली लग गई। मारपीट व रोड़ेबाजी में कई जख्‍मी हो गए। बताया जाता है कि पूरा विवाद बालू के खेल में हुआ है।

    Hero Image
    मालसलामी थाना क्षेत्र में सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला इलाका। सांकेतिक तस्‍वीर

    पटना सिटी, जागरण संवाददाता। पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकाबगंज मोहल्ले में शुक्रवार की सुबह आपसी रंजिश को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। उनके बीच रोड़ेबाजी और गोलीबारी हुई। इस घटना में तीन लोगों को गोली लग गई। घायल युवकों को स्वजन पटना के फोर्ड होस्पिटल ले गए। घायलों की पहचान रिकाबगंज मोहल्ला निवासी कुंदन राय, राजकुमार राय और इंदर राय के रूप में की गई है। ये तीनों बालू कारोबारी बताए जाते हैं। मारपीट की घटना में संजीत राय, अजीत राय और एक अन्य युवक मामूली रूप से जख्मी हुए हैं। मारपीट, पथराव और गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच कर पूरे मामले की जांच में जुट गई। मालसलामी थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि तीन लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि जब यह सभी सुबह में टहल रहे थे तो उसी समय दूसरे गुट ने हमला कर मारपीट और गोलीबारी की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरानी रंजिश में हत्‍या का प्रयास 

    बताया जाता है कि मोहल्ले के ही रहने वाले पाचू राय और बच्चा राय बालू के कारोबार से जुड़े हैं। उनके बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। विवाद के क्रम में ही आज दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों गुटों के बीच भिड़ंत हो गई। आरोप है कि बच्‍चा राय गुट की ओर से पाचू राय के लोगों पर हमला कर दिया गया।घटना में तीन लोगों को गोली लग गई। इसके बाद हड़कंप मच गया। कुंदन राय और राजकुमार राय की पीठ में गोली लगी है। दोनों की हालत गंभीर बताई जाती है। इंदर राय के हाथ में गोली लगी है। उनकी हालत खतरे से बाहर है। युवक के दोस्त और मोहल्ला निवासी संजीव कुमार ने बताया कि आपसी रंजिश को लेकर ही हत्या के उद्देश्य दूसरे गुट ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बालू के कारोबार से जुड़े विवाद को लेकर गोलीबारी होने की बात से इंकार किया है। 

    पुलिस ने कहा-आपसी रंजिश और पुराना विवाद 

    थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि आपसी रंजिश और पुराने विवाद को लेकर मारपीट व गोलीबारी हुई है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि इस घटना के संबंध में किसी भी पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी कर रही है।