Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM नीतीश ने पुनपुन में लगाई योजनाओं की झड़ी, लक्ष्मण झूला समेत इन प्रोजेक्ट्स का हुआ लोकार्पण

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 11:50 AM (IST)

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुनपुन में 1159 करोड़ रुपये की 17 योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं में पुल निर्माण पर्यटन विकास सड़क निर्माण और लक्ष्मण झूला पुल का लोकार्पण शामिल है। मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों और अन्य लाभार्थियों से बातचीत की जिन्होंने बिहार सरकार के कार्यों की सराहना की।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री ने पुनपुन से दी 1,159 करोड़ की योजनाओं की भेंट

    जागरण संवाददाता, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं से संबंधित 1,159 करोड़ 84 लाख रुपये की लागत वाली 17 योजनाओं का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास, कार्यारंभ एवं लोकार्पण किया।

    इनमें 19.77 करोड़ की लागत से पालीगंज के समदा- गुलरिया विगहा गांव के बीच पुनपुन नदी पर आरसीसी पुल एवं पहुंच पथ का निर्माण, 14 करोड़ 99 लाख से पालीगंज के उलार सूर्य मंदिर में पर्यटकीय सुविधाओं का विकास शामिल है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा 88 लाख की लागत से पुनपुन स्टेशन से अकौना ग्राम होते हुए पटना रिंग रोड को जोड़ने वाली सहायक सड़क तक पथ निर्माण, 41.48 करोड़ की लागत से सादिकपुर-पभेड़ा-मसौढ़ी पथ के सोहगी मोड़ को पटना-गया रोड के कंडाप को दो लेन सड़क से जोड़ने, 82.99 करोड़ से पुनपुन पिंडदान स्थल पर निर्मित लक्ष्मण झूला केबल सस्पेंशन पुल योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी हुआ।

    मुख्यमंत्री ने पुनपुन स्थित कार्यक्रम स्थल पर पेंशनधारी लाभुकों, जीविका दीदियों एवं अन्य लाभुकों से बातचीत की। जीविका दीदियों ने महिलाओं के उत्थान को सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।

    जीविका दीदियों ने कहा कि मात्र सात प्रतिशत ब्याज दर पर बैंक से लोन मिल रहा है। ममता बहनों ने प्रोत्साहन राशि में दो गुना व आशा कार्यकर्ताओं ने प्रोत्साहन राशि तीन गुना वृद्धि करने के लिए आभार व्यक्त किया।

    जनवितरण प्रणाली के डीलरों ने छुट्टी एवं बचत को लेकर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी बुलंदी के साथ रहिए और आगे बढ़िए। सरकार आपलोगों की हरसंभव मदद करेगी।

    मुख्यमंत्री ने दुल्हिन बाजार के लाला भदसरा गांव में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर पुस्तकालय का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने पालीगंज के सिकरिया ग्राम में भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया व पुस्तकालय का उद्घाटन किया।

    यह भी पढ़ें- सीएम नीतीश ने विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास, पटना साहिब आने वाले सिख श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा

    comedy show banner
    comedy show banner