सीएम फेस पर कांग्रेस का बड़ा बयान, कहा- तेजस्वी सीएम फेस नहीं, बिहार का मुख्यमंत्री जनता चुनेगी
दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की बैठक के बाद बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने हर घर अधिकार यात्रा की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा यह जनता तय करेगी। पप्पू यादव ने भी तेजस्वी यादव की मुख्यमंत्री उम्मीदवारी पर सवाल उठाया और कांग्रेस के लिए गुणवत्ता वाली सीटों की मांग की।

डिजिटल डेस्क, पटना। दिल्ली में कांग्रेस के नेताओं की दो दिनों की बैठक के बाद बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि, हम फिर से जनता के बीच हर घर अधिकार यात्रा लेकर जाएंगे। जनता ही तय करेगी कि कौन बनेगा बिहार के मुख्यमंत्री। आपको बता दे कि कुछ दिनों पहले राहुल गांधी भी महहागठबंधन में सीएम फेस के सवाल को टाल गए थे। जबकि राजद और मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव को सीएम फेस बता चुके है।
वहीं सीट शेयरिंग के सवाल पर अल्लावरू ने कहा कि, हम मानते हैं कि गठबंधन में नए साथी आएंगे तो सभी को कंप्रोमाइज करना होगा, तभी नए साथी को मौका मिलेगा। हर प्रदेश में अच्छी और खराब सीटें होती हैं। सीट शेयरिंग समय पर कर ली जाएगी।
साथ ही कहा कि मेनिफेस्टो महागठबंधन जारी करेगा कांग्रेस अलग से कोई मेनिफेस्टो नहीं जारी करेगा। महागठबंधन मेनिफेस्टो को लेकर हर घर अधिकार यात्रा निकालेंगे साथ सीएम फेस की भी घोषणा जनता ही करेगी।
बिहार में कांग्रेस 70 सीटो पर लड़ेगी
बता दे कि मंगलवार को राहुल गांधी और खड़गे की अध्यक्षता में बिहार के नेताओं के साथ 2 घंटे तक सीट शेयरिंग पर मंथन हुआ। जिसमें सूत्र के जरिए पता चला कि कांग्रेस बिहार में 70 सीटों पर लड़ेगी। मीटिंग के बाद बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा, चुनाव पर चर्चा हुआ है सीट शेयरिंग होते ही बता दिया जाएगा।
कांग्रेस क्वालिटी सीटों पर नहीं करेगी समझौता: पप्पू यादव
बिहार के पूर्णिया सांसद और जन अधिकार पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस की सीटों और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी पर बड़ा बयान दे दिया है। पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री के उम्मीदवार नहीं है ये जनता तय करेगी कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा। विधायक अपने-अपने दल का नेता चुनेंगे, और फिर गठबंधन मिलकर अपने दल के नेता को तय करेगा।
पिछले विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा, “पिछली बार हमें क्वालिटी वाली सीटें नहीं मिली थीं, जिसके चलते परिणाम निराशाजनक रहे। इस बार हमें उम्मीद है कि हमारे अध्यक्ष और प्रभारी अपने नेताओं के सम्मान का ख्याल रखेंगे। ताकि हमलोगों को अच्छी और क्वालिटी वाली सीट मिले जिससे हमलोग बेहतर कर पाए। कांग्रेस के लिए मजबूत और जीतने योग्य सीट की मांग भी की।
SIR में आधार जोड़ना हमारी मांग थी, सही फैसले को देरी से लेने से उसका असर कम हो जाता है।
कृष्णा अल्लावरू, बिहार प्रभारी, कांग्रेस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।