Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दुर्गा पूजा के दौरान दिल्ली से पटना आने वाली सभी ट्रेनें बुक, रेलवे का यात्रियों के लिए क्या है प्लान?

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 08:43 AM (IST)

    दुर्गा पूजा के त्योहार को देखते हुए दिल्ली से पटना आने वाली ट्रेनों में अभी से नो रूम की स्थिति है। विक्रमशिला पूर्वा एक्सप्रेस व अन्य कई ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं और लम्बी वेटिंग लिस्ट है। यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे पहले से ही अपनी टिकट बुक करा लें।

    Hero Image
    दिल्ली से पटना आने वाली ट्रेनों में अभी से नो रूम की स्थिति है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। दुर्गा पूजा के त्योहारी सीजन को देखते हुए दिल्ली से पटना आने वाली कई ट्रेनें अभी से नो रूम की स्थिति में हैं। विक्रमशिला एक्सप्रेस में 26, 27 और 28 सितंबर को सीटें फुल बुक हैं, जबकि 20-25 सितंबर और 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक वेटिंग है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वा एक्सप्रेस में 20, 24, 25, 26, 27, 28 सितंबर और 4, 5 अक्टूबर को नो रूम है, अन्य तिथियों में वेटिंग है। पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति में 24 सितंबर और ब्रह्मपुत्र मेल में 27, 28 सितंबर को कोई सीट उपलब्ध नहीं है। अमृत भारत और फरक्का एक्सप्रेस में 26 से 28 सितंबर तक वेटिंग है।

    मुंबई से आने वाली लोकमान्य तिलक डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में 20, 24, 27 सितंबर और 4, 8, 11, 15 अक्टूबर को नो रूम है। अन्य ट्रेनों में भी 150 से अधिक वेटिंग है। यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे पहले से ही बुकिंग करा लें।