Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में लगातार बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, 24 घंटे में मिले 5 नए मरीज; 20 हॉटस्पॉट चिह्नित

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 12:14 AM (IST)

    पटना में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। सोमवार को 5 नए मामले सामने आए जिससे इस मौसम में कुल संख्या 227 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने 20 हॉटस्पॉट चिह्नित किए हैं और अस्पतालों में विशेष व्यवस्था की है। लोगों से पानी जमा न होने देने और मच्छरदानी का उपयोग करने की अपील की गई है।

    Hero Image
    पटना में डेंगू के पांच नए मरीज मिले। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी पटना में सोमवार को डेंगू के पांच नए मरीज मिले है। इससे पहले रविवार को 15 नए मरीजों मिले थे। इसके साथ ही इस मौसम में डेंगू मरीजों की संख्या 227 हो गई है। इस वर्ष 300 मरीज मिल चुके हे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य विभाग की ओर से नगर निगम के छह अंचलों में 20 हॉटस्पाट बनाया गया है। इन इलाकों में पांच से अधिक मरीज मिल चुके हैं। मरीजों में 11 साल के बच्चे से लेकर 70 वर्षीय बुजुर्ग तक शामिल हैं।

    अब तक के आंकड़ों पर ध्यान दें तो सबसे अधिक मामले बांकीपुर अंचल 92 मामले से सामने आए हैं, इसके बाद पाटलिपुत्र अंचल 61, नूतन राजधानी 29, अजीमाबाद 18, कंकड़बाग 15 और पटना सिटी 20 प्रभावित हैं।

    ग्रामीण इलाकों में फुलवारीशरीफ और दानापुर सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने राजधानी के प्रमुख सभी अस्पतालों में डेंगू मरीजों के लिए विशेष व्यवस्था रखने को कहा है। इसमें पीएमसीएच में डेंगू मरीजों के लिए 10 बेड का विशेष वार्ड तैयार किया गया है।

    विशेष वार्ड में मच्छरदानी, अलग नर्सिंग स्टाफ और विशेष ड्यूटी रोस्टर की व्यवस्था की गई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि घर और आसपास पानी जमा न होने दें।

    यदि कूलर, गमले, टंकी में पानी हो तो उसे साफ रखें। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। पूरे हाथ-पैर ढकने वाले कपड़े पहनें। मच्छर रोधी क्रीम और स्प्रे का इस्तेमाल करें। बुखार होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल में जांच कराएं।

    comedy show banner