Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Digital Arrest: बिहार में डिजिटल अरेस्ट के 100 मामले CBI को सौंपने की तैयारी, पटना में सबसे ज्यादा केस

    Updated: Thu, 11 Dec 2025 07:29 PM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बिहार में डिजिटल अरेस्ट के मामले सीबीआई को सौंपने की तैयारी है। राज्य में डिजिटल अरेस्ट से जुड़े मामलों की रिपोर्ट तैयार ...और पढ़ें

    Hero Image

    बिहार में डिजिटल अरेस्ट के 100 मामले CBI को सौंपने की तैयारी

    राज्य ब्यूरो, पटना। सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश के बाद बिहार में भी डिजिटल अरेस्ट के मामलों को सीबीआई को सौंपने की तैयारी शुरू हो गई है। इसको लेकर राज्य में हुई डिजिटल अरेस्ट से जुड़े मामलों की समेकित रिपोर्ट तैयार की जा रही है। सभी जिलों से डिजिटल अरेस्ट के कांडों का विस्तृत ब्योरा मांगा गया है। इनमें सबसे अधिक मामले पटना में पाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभागीय सूत्रों के अनुसार, राज्य में पिछले दो वर्षों में डिजिटल अरेस्ट के सौ से अधिक मामले सामने आए हैं। इनमें करीब आधे 50 कांड सिर्फ पटना में दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में पुलिस अनुसंधान और कार्रवाई की रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है।

    पुलिस के वरीय अधिकारियों के अनुसार, डिजिटल अरेस्ट के मामलों की समेकित जांच होने से इसके संगठित गिरोह तक पहुंचने में मदद मिलेगी। अभी डिजिटल अरेस्ट के मामले की अलग-अलग थानों या इकाई के स्तर पर जांच की जा रही है।

    डिजिटल अरेस्ट के मामले अधिसंख्य दूसरे राज्यों से भी जुड़े होते हैं, जिसका फायदा साइबर अपराधी उठाते हैं। सीबीआई के पास जांच जाने से वह राष्ट्रीय स्तर पर ऐसे मामलों और अपराधियों को चिह्नित कर ठोक कार्रवाई कर सकेगी।

    पटना में डिजिटल अरेस्ट के कुछ चर्चित मामले:

    जून 2025 : डाक्टर दंपती से ठगे दो करोड़ रुपये:-

    पटना के हनुमान नगर के रिटायर्ड डाक्टर दंपती को साइबर ठगों ने सीबीआई अफसर बनकर 12 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट रखा। मनी लांड्रिंग का केस दिखाकर गिरफ्तारी का डर दिखाया और दो करोड़ रुपये ठग लिए।

    दिसंबर 2024 : शिक्षक से की 98 हजार की ठगी:-

    बख्तियारपुर के तेजापुर स्कूल के शिक्षक को डिजिटल अरेस्ट कर साइबर अपराधियों ने 98 हजार रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने ट्राई का अधिकारी बनकर मोबाइल बंद होने की बात कही। शिक्षक ने भय में आकर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया और फंस गए।

    दिसंबर 2024 : रिटायर्ड डाक्टर से 74 लाख ठगे:-

    एनएएमसीएच के रिटायर्ड डाक्टर को दो दिनों तक साइबर अपराधियों ने होटल के कमरे में डिजिटल अरेस्ट रखा। खुद को ईडी अधिकारी बताकर आय से अधिक संपत्ति के केस में फंसाने का डर दिखाया गया। भयभीत डाक्टर ने गहने गिरवी रख 74 लाख रुपये दिए।

    नवंबर 2024 : रिटायर्ड प्रोफेसर से 13 लाख ठगे:-

    पटना के रिटायर्ड प्रोफेसर को साइबर ठगों ने क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर वीडियो काल पर डिजिटल अरेस्ट किया। पार्सल में ड्रग्स मिलने की झूठी कहानी दिखाकर उन्हें डराया और 13 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए।